मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा की एक मिशनरी स्कूल में कथित तौर पर धर्मांतरण कराने को लेकर स्कूल में तोड़फोड किए जाने के मामले में पुलिस द्वारा आज दोपहर तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की पहचान की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बताया कि कल कुछ संगठनों द्वारा गंजबासौदा स्थित एक मिशनरी स्कूल में तोड़फोड़ की गयी थी, जिसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन द्वारा दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की पहचान की जा रही है।
दरअसल, सोशल मीडिया में गंजबासौदा स्थित एक मिशनरी स्कूल में धर्मांतरण कराने को लेकर एक वीडियो वायरल किया गया था। इसी को लेकर कुछ संगठनों द्वारा स्कूल में पहुंचकर तोड़फोड़ की गयी थी।
उधर, मिशनरी स्कूल में पथराव की घटना के संदर्भ में गृह मंत्री नरोत्तम मश्रिा ने ट्वीट करते हुए कहा कि मिशनरी स्कूल पर पथराव की घटना में 4 लोग हिरासत में लिए गए हैं। स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके निर्देश भी दिए गए हैं।