समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष के साथ उनके पुत्र और भतीजे के खिलाफ पुलिस ने धमकाने व गालीगलौज करने का मुकदमा दर्ज किया है पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित की तहरीर की जांच के बाद की है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भतीजी की शादी में बुलाने वाले जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव का वनपुरवा निवासी अजय यादव को धमकी और गाली देने का आडियो गुरुवार को वायरल हुआ था। पुलिस को दी गई तहरीर में अजय यादव ने आरोपित किया था कि उसके मोबाइल पर रामकोला गांव निवासी युवक ने गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी गई। इस मामले में उसने सपा जिला उपाध्यक्ष के पुत्र और उनके भतीजे को भी शामिल बताया था।
इसी के साथ उसने हमले की आशंका जताई है। तीन दिन पहले दी गई तहरीर की जांच के बाद सोमवार को देर शाम सपा जिला उपाध्यक्ष जीतलाल उर्फ पप्पू यादव के साथ उनके बेटे शुभम यादव तथा भतीजे मुकेश यादव के खिलाफ पुलिस ने धमकाने व गाली गलौज करने का मुकदमा पंजीकृत किया है। इस संबंध में कोतवाल गणेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।