ग्वालियर जिले के डबरा भितरवार मार्ग पर सड़क पर चलती स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गई। चलती गाड़ी में अचानक आग की लपटें देखकर सवार तीन लोगों ने उसमें से कूदकर जान बचाई। देखते ही देखते करीब दस मिनिट में ही कार जलकर नष्ट हो गई।
बता दे एक स्कॉर्पियो गाड़ी एमपी 04 एचबी 0654 डबरा से भितरवार की ओर जा रही थी। रास्ते में अचानक गाड़ी मालिक कवेंद्र तिवारी को लगा कि कार में आग लग गई है तो वे उसमें सवार दो अन्य लोगों के साथ कूदकर अपनी जान बचा सके। देखते ही देखते 5 मिनट में स्कॉर्पियो गाड़ी आग का गोला हो गई।इसके साथ ही आगे पीछे आ रही गाड़ियां अचानक अपनी जगह रुक गई। वहीं सूचना मिलते हीमौके पर पुलिस पहुंची और उसके बाद फायर बिग्रेड को बुलाया और आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की दमकल के पहुंचने के पहले ही गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। फिलहाल गाड़ी में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है
गाड़ी सवारों की सूझबूझ से बची जान
बताया जा रहा है जब गाड़ी में आग की चिंगारी उठी उसी समय गाड़ी चला रहे मालिक कवेंद्र तिवारी की नजर पड़ गई और उसके बाद उन्होंने तत्काल गाड़ी को रोक लिया। उनके साथ गाड़ी में दो अन्य लोग भी थे जो कवेंद्र के उतरते ही गाड़ी से वे भी कूद गए। फिर पांच मिनट में यह गाड़ी पूरी तरह आग का गोला हो गई और देखते ही देखते पूरी तरह जल गई। भितरवार थाना प्रभारी राजकुमारी परमार का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी थी।गाड़ी पूरी जलकर कर खाक हो चुकी है।गाड़ी का ड्राइवर और सवारी सुरक्षित बाहर निकाल लिए है।