बैतूल जिले के मुलताई-प्रभातपट्टन मार्ग पर ग्राम नरखेड़ जोड़ पर बुधवार की दोपहर में ट्रक और बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई एवं करीब डेढ़ दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं। कई घायलों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से खींच-खींचकर निकाला गया और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। ट्रक ड्राइवर की मौत हुई जिसका हाथ शरीर से अलग हो गया था।
जानकारी के अनुसार बुधवार को मध्यान्ह प्रभात पट्टन की ओर से मुलताई आ रही निजी बस और वरुड़ की ओर जा रहे ट्रक के बीच में एक्सीडेंट हो गया। दोनों वाहन ग्राम नरखेड़ के पास जोड़ पर भिड़ गए। भिड़ंत के बाद दोनों ही वाहन पलट गए। दुर्घटना में बस में सवार यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के लगभग आधा घंटा बाद एंबुलेंस पहुंची जब तक ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर निजी वाहन से सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया।
घायलों की कराह और चीख से ग्रामीण मदद को दौड़े
हादसे के बाद घटनास्थल पर यात्रियों की चीख-पुकार का दर्दनाक माहौल बन गया था। यात्री दर्द से कराह और चीख रहे थे। वह तो शुक्र था कि दिन का समय होने से जल्द ही लोगों की मदद मुहैया हो गई और यात्रियों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सका। पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और बचाव तथा राहत कार्य में जुट गई।
छह की मौत, दो गंभीर
मुलताई पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है एवं 16 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल हुए यात्रियों में से 2 से 6 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों को ट्रक का ड्राइवर मुलताई निवासी राशिद भी है जिसका हाथ शरीर से अलग हो गया था। इसके अलावा दो अन्य लाग नरखेड़ के बताए जा रहे हैं जिनमें से एक महिला कोटवार है। एक मृतक वंडली का निवासी बताया जा रहा है तथा एक बच्ची की भी मौत हुई है जो कि वंडली की ही है। एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।