मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक प्रेमी जोड़ा स्मैक की तस्करी में गिरफ्तार हुआ है। क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई में इनके पास से 300 ग्राम स्मैक मिली है। इस स्मैक की कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है। बताया जाता है कि वह इसे इटावा से लेकर आए थे। पकड़े गए गुंडे पर लूट समेत अन्य अपराध के 18 केस दर्ज हैं। स्मैक के धंधे में अच्छी कमाई को देखकर वह लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़ गया। पकड़ी गई महिला उसके दोस्त की पत्नी है। दोस्त अभी जेल में है।
जानकारी पर की घेराबंदी
ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि सूचना मिला थी कि हजीरा इलाके का गुंडा महिला मित्र के साथ स्मैक की खेप लेकर शहर में आने वाला है। एसपी ने एएसपी क्राइम राजेश डंडौतिया को गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस टीम को अलर्ट किया। मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच टीआई ने धर्मकांटा पुल के पास घेराबंदी कर दी। पुलिस जवान व अफसर अलग-अलग वाहनों में छुपकर बैठ गए।
पुलिस देख भागने लगे
कुछ देर के बाद एक बाइक पर महिला और पुरुष आते दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने दूर से ही पुलिस को देख लिया। वह बाइक मोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। आरोपी रजुआ राठौर निवासी हजीरा है। उसके पास से 280 ग्राम स्मैक मिली। इसके अलावा 3500 रुपए भी मिले। उसकी महिला मित्र की पहचान मोहिनी तोमर निवासी हजीरा के रूप में हुई है। महिला से 20 ग्राम स्मैक मिली है।गिरफ्त में आया रजुआ हजीरा इलाके का हिस्ट्रीशीटर है। वह शातिर चेन लुटेरा भी है।उस पर लूट, मारपीट सहित अन्य मामलों में 18 केस दर्ज हैं।
महंगे शौक के लिए करते हैं स्मगलिंग
पूछताछ में रजुआ ने बताया कि वह पहली बार स्मैक लेकर आया है। इटावा से एक व्यक्ति से स्मैक ली थी। हालांकि अभी तक जो तस्कर पकड़े गए, उनका कहना था कि मैनपुरी से लेकर आते थे, लेकिन कई मैनपुरी से इटावा तक स्मैक देने भी आ जाते थे। इसके साथ ही होकर बताया कि अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए यह नशे का कारोबार करते हैं। पुलिस और पूछताछ कर रही है।