नोएडा एसटीएफ के हत्थे चढ़े अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम और खान मुबारक के बेहद करीबी हारिश खान ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। हारिश खान का दावा है कि नोएडा और एनसीआर में ‘डी कंपनी’ के 20 से ज्यादा गुर्गे सक्रिय हैं। इनमें से कोई रंगदारी तो कोई अवैध रूप से जमीन बेचकर लाखों रुपये ऐंठ रहा है। पुलिस ने इन बदमाशों की लोकेशन खंगालनी शुरू कर दी है ताकि उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
नोएडा एसटीएफ ने मंगलवार को सेक्टर-20 से 25 हजार रुपये के इनामी हारिश खान को गिरफ्तार किया था। वह मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी अबू सलेम, जफर सुपारी व खान मुबारक का बेहद करीबी है। वह इन तीनों के रुपये एनसीआर में प्रॉपर्टी में निवेश करता था। वह ‘डी कंपनी’ के नाम से लोगों को डरा-धमकाकर लाखों रुपये की वसूली करता था। उसके खिलाफ सेक्टर-20 थाने में भी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था। पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि एनसीआर में ‘डी कंपनी’ के 20 से ज्यादा गुर्गे सक्रिय हैं। ये गुर्गे अवैध रूप से जमीन बेचकर और रंगदारी लेकर लाखों रुपये हड़प रहे हैं। जब कोई पैसे देने से इनकार करता है तो ‘डी कंपनी’ का नाम लेकर हत्या की धमकी देते हैं।
एनसीआर के कई ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी
पुलिस ने कंपनी के सक्रिय गुर्गों की भी तलाश शुरू कर दी है। पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपी गजेंद्र, संजय और हारिश से पूछताछ के आधार पर विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। हालांकि, अभी तक पुलिस के हाथ कोई पुख्ता सबूत नहीं लगे हैं न ही कोई गिरफ्तारी की गई है। अभी तक कंपनी के तीन गुर्गे नोएडा क्षेत्र से गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
स्थानीय गिरोह से भी संपर्क में हैं ये बदमाश
पुलिस जांच में सामने आया है कि ‘डी कंपनी’ के गुर्गे एनसीआर के सक्रिय स्थानीय गिरोह के बदमाशों के भी संपर्क में हैं। डी कंपनी कर बदमाश गजेंद्र सिंह दिल्ली में सुंदर भाटी से कई बार मिला था। हारिश खान भी कई स्थानीय बदमाशों के संपर्क में था। उसने भी अपने कई साथियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है। अब पुलिस उनकी लोकेशन का पता लगा रही है।