निवाड़ी जिला में खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। किसान खाद के लिए लगातार चक्काजाम और प्रदर्शन कर रहे हैं। आज भी पृथ्वीपुर में खाद नहीं मिलने से किसान आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने चक्काजाम कर दिया था। समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी मान गए लेकिन इसके बाद भी पुलिस अधिकारी ने एक किसान को थप्पड़ मारते हुए सड़क किनारे किया। थप्पड़बाज पुलिस अधिकारी का यह वीडियो वायरल हो गया है।
निवाड़ी जिले में किसान खाद लेने के लिए पृथ्वीपुर खाद वितरण केंद्र पहुंचे थे। वहां खाद न मिलने से किसान आक्रोशित हो गए और निवाड़ी से टीकमगढ़ की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम समाप्त करने के लिए पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने समझाइश दी और किसान मान भी गए। मगर इसी बीच भीड़ को हटाने में पुलिस के पृथ्वीपुर के टीआई धर्मेंद्र यादव ने एक किसान को थप्पड़ मार दिया। टीआई यादव पुलिस की वर्दी नहीं पहने थे और वे सिविल यूनिफार्म में पहने थे।
पुलिस वाले ने मुझे चांटा मारा
खाद लेने पहुंचे किसान सुखलाल अहिरवार ने घटना के बाद घटना के बारे में मीडिया को बताया। पीड़ित किसान सुखलाल ने कहा कि वह खाद के लिए परेशान है और खाद नहीं मिल रहा है। उसने कहा कि सड़क किनारे एक गाड़ी के पास वह खड़ा था कि एक पुलिस वाले ने मुझ को जोर से चांटा मार दिया। गौरतलब है कि ऐसा ही एक वीडियो कुछ दिनों पहले निवाड़ी टीआई का भी वायरल हुआ था जिसमे वह सब्जी विक्रेताओं पर डंडे चला रहे थे। इस मामले में ही जांच की गई थी और थप्पड़बाज टीआई पर कार्रवाई भी हुई थी।