नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय के सामने धरना दे रहे किसान मंगलवार को दबंगई पर उतर आए। प्राधिकरण में कामकाज के लिए आए लोगों को सभी गेट बंद कर वापस लौटा दिया। जब कुछ लोगों ने जरूरी काम बताकर प्राधिकरण दफ्तर के अंदर जाने देने की गुजारिश की तो उन्हें धमकाकर भगा दिया गया। ऐसे में उन लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा जो ऑफिस से छुट्टी लेकर कामकाज कराने आए थे। किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्राधिकरण के सामने करीब 83 दिन से धरना दे रहे हैं।
किसानों ने कल विधायक आवास का किया था घेराव
नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानों का गुस्सा लगातार बढ़ता ही जा रहा है और अब उन्होंने जनप्रतिनिधियों के आवास का घेराव कर वहां भी प्रदर्शन का क्रम प्रारम्भ कर दिया है। प्रदर्शनकारी इन किसानों ने सोमवार को नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह के सेक्टर-26 स्थित आवास का घेराव किया था। विधायक ने किसानों को आश्वासन दिया कि वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उच्चाधिकारियों एवं मंत्रियों से बात कर जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण करवाएंगे।
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि पिछले करीब तीन महीने से किसान धरने पर बैठे हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी तो अपनी मनमानी कर ही रहे हैं, साथ ही यहां के जनप्रतिनिधि भी किसानों की समस्याओं को लेकर उदासीनता बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोएडा के विधायक पंकज सिंह के सेक्टर-26 स्थित आवास का भारी संख्या में किसानों ने घेराव किया। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हो जाती है, किसान अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले किसानों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा के घर पर पहुंचकर घेराव किया था। इस मामले में पुलिस ने किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था।
बता दें कि, आबादी की समस्याओं का निस्तारण करने, बढ़े हुए दर से मुआवजा देने तथा विकसित भूखंड देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 81 गांव के किसान नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ करीब तीन माह से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।