कानपुर में ककलापुर गांव का एक मासूम बच्चा खेलते समय तालाब में गिर गया। उसको डूबता देख वहां मौजूद अन्य बच्चों ने भागकर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद वहां पहुंचे लोगों ने पानी में डूबे बच्चे को बाहर निकाला। इसके बाद उसके जीवित होने की संभावना पर परिजन उसको जिला अस्पताल लाए। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ने परीक्षण के बाद उसको मृत घोषित कर दिया।
ककलापुर गांव के रहने वाले जगदीश मंगलवार सुबह पत्नी प्रियंका के साथ खेत में बाजरा काटने गए थे। उनका पुत्र आर्यन (2) मोहल्ले के बच्चों के साथ घर के बाहर तालाब के पास खेल रहा था। इसी बीच वह तालाब में फिसलकर गिर गया। उसको डूबता देख वहां मौजूद बच्चों के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग तथा उसके चाचा चंद्रशेखर व विकास वहां पहुंचे तथा तालाब में डूबे बच्चे को बाहर निकाला।
इसके बाद उसके जीवित होने की संभावना पर परिजन उसको तत्काल जिला अस्पताल लाए। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर उसको वापस गांव ले गए। वहां एकलौते बेटे का शव देख उसकी मां प्रियंका बदहवास हो गई। जबकि परिजनों का बुरा हाल हो गया। एसओ मंगलपुर ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी है।