हरियाणा के पलवल में जाम से होने वाले प्रदूषण को देखते हुए पलवल पुलिस अब दिन के समय भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री पर मंथन कर रही है। ट्रैफिक पुलिस थाना प्रभारी का कहना है कि अगले दो दिन में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी जाएगी। इस दौरान कुछ समय के अंतराल में एक-एक करके भारी वाहना को गुजारा जाएगा, ताकि शहर में जाम की समस्या न बने।
दरअसल, पलवल में इन दिनों नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। इसके चलते दिन के समय भारी वाहनों के आवागमन से जाम की समस्या बन जाती है। वाहनों के जाम लगने से प्रदूषण को भी बढ़ावा मिलता है, इसके चलते पलवल में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने पर विचार किया गया है।
ट्रैफिक थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि वाहनों पर यह पाबंदी सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक लगाई जाएगी। इसे लेकर मंगलवार व बुधवार को पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लाकर करके इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। उनका मानना है कि इससे शहर में जाम की समस्या की समस्या से वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। ट्रैफिक थाना प्रभारी ने बताया कि दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर 21 नवंबर तक पाबंदी लगाई गई थी, लेकिन अब यह पाबंदी की अवधि बढ़ा दी गई है। अगले आदेश तक फरीदाबाद सीमा से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक जारी रहेगी। इस बारे में उन्हें बताया भी जा रहा है।
10 से पंद्रह वर्ष पुराने वाहन किए जा रहे जब्त
पलवल में बढ़ने प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस की ओर से 17 से 21 नवंबर तक एक अभियान चलाया, जिसमें पेट्रोल के 15 वर्ष पुराने 4 वाहन व डीजल के 10 वर्ष पुराने 8 वाहन जब्त किए गए। इसी तरह प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है। प्रमुख चौराहों पर तैनात पुलिस उनके चालान काट प्रदूषण पर अंकुश लगाने की दिशा में सख्त कदम उठा रही है।
फरीदाबाद पुलिस की ओर से भी प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। फरीदाबाद के ट्रैफिक थाना प्रभारी राजीव कुमार ने वाहन चालकों से अपील की है कि जब वे लालबत्ती पर रुकें तो अपने वाहन को कृपया बत्ती होने तक बंद कर लें, इससे जहां ईंधन की बचत होगी, वहीं प्रदूषण भी कम होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपने निजी वाहन का कम से कम इस्तेमाल करें। इससे काफी हद तक प्रदूषण नियंत्रित होगा।