गोरखपुर के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के सिधुआपार गांव में सोमवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर 37 वर्षीय अप्रवासी थाई महिला की उसकी बेटी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी और बाइक से फरार हो गए। वारदात को अंजाम देकर भागते समय तीनों बदमाशों की तस्वीर पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। हत्या की वजह जमीनी रंजिश बताई जा रही है।
बड़हलगंज क्षेत्र के हाइवे से सटे सिधुआपार गांव में सुबह 11 बजे बाइक सवार तीन बदमाश यहीं की रहने वाली अप्रवासी थाई महिला पुष्पा यादव पत्नी स्व. दयानंद यादव के घर पहुंचे। एक बदमाश बाइक स्टार्ट किए गेट पर खड़ा था। जबकि दो बदमाशों ने मकान का गेट खटखटा। गेट के अंदर से पुष्पा यादव ने पूछा आप कौन हैं तो उन्होंने कहा कि आप पहचान नहीं रही हैं। पुष्पा यादव ने कहा कि आपने मास्क लगा रखा है पहचान में नहीं आ रहे हैं और गेट खोल दिया। इस बीच दोनों गेट अंदर घुस गए और साथ में लेकर गए फल केला, सेव देने लगे। पुष्पा अभी कुछ समझती इसके पूर्व ही दोनों ने तमंचा निकाल लिया। वह बदमाशों को गेट के बाहर की तरफ ढ़केलने लगी। उसी दौरान एक बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह फर्श पर मुंह के बल गिर गई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के वक्त घर पर मौजूद पुष्पा की छोटी बेटी प्रीति को भी बदमाशों ने मारने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हुए और बाइक से तीनों फरार हो गए। बच्ची का शोर सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
बेटी ने दी चाचा और चचेरे भाई के खिलाफ तहरीर
पुष्पा की बड़ी बेटी कुमारी अनुज यादव ने पुलिस को तहरीर दी। अनुज ने कहा कि सोमवार को वह अपने भाई रितिक और बहन पूजा के साथ स्कूल गई थी। छोटी बहन प्रीति और मां घर पर थी। स्कूल में सूचना मिली की मम्मी को गोली लग गई है। हम भाई बहन भगकर घर आए तो मम्मी मृत पड़ी थी और बहन रो रही थी। तहरीर में उसने अपने चाचा और चचेरे भाई पर जमीन बंटवारे को लेकर हत्या करवाने का आरोप लगाया है।
चार बच्चों की मां थी पुष्पा, चार साल पहले पति की हुई थी मौत
पुष्पा यादव के पति दयानंद की चार वर्ष पूर्व बड़हलगंज के आवास पर ही हार्टअटैक से मौत हो गई थी। पुष्पा के चार बच्चे हैं बड़ी बेटी 16 वर्षीय कुमारी अनुज दूसरे नम्बर की 14 वर्षीय पूजा तीसरे नम्बर का बेटा 13 वर्षीय रितिक और सबसे छोटी 10 वर्षीय पूजा है। सभी की पैदाइश बैंकॉक में हुई है। वे थाई नागरिक हैं। पति की मौत के बाद बच्चों को पालने के लिए पुष्पा ने घर में ही कास्मेटिक की छोटी सी दुकान खोली थी।
दिल्ली से बच्चों के साथ लौटी थी पुष्पा
रविवार की शाम पुष्पा अपने बच्चों के साथ दिल्ली से लौटी थी। दिल्ली मे वह पासपोर्ट का रिनिवल कराने थाई एम्बेसी गयी थी। बेटी प्रीति ने बताया कि पापा बैंकॉक में ही रहते थे। वहीं मां भी रहती थी। हम लोगों का जन्म बैंकॉक में हुआ है। 2017 मे पापा हमलोगों को लेकर बड़हलगंज आ गए थे। इस बीच उनकी हार्टअटैक से मौत हो गई। तब से हमलोग यहीं रह गए।
मौके से एक कारतूस का खोखा बरामद, घर पर पुलिस तैनात
पुलिस ने मौका-ए वारदात से .32 बोर पिस्टल का खोखा बरामद किया है। बताया जा रहा है बदमाशों ने इसी से गोली मारी है। अगल-बगल के लोगों का कहना है कि उन्होंने सिर्फ एक गोली ही चलने की आवाज सुनी है। महिला को भी एक ही गोली मारी गई है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर घर पर फोर्स तैनात कर दिया है। कोतवाल उमेश बाजपेयी ने बताया कि खून में सना एक खोखा मिला है। कितने बोर का है अभी नहीं बता सकता।