जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी छोटे-बड़े दल चुनावी तैयारियों में जुटते जा रहे हैं। हालांकि कई दलों ने चुनावी शंखनाद भी कर दिया है। ओपी राजभर से झटका खाने के बाद अकेले पड़े AIMIM के अध्यक्ष असुदद्दीन ओवैसी गठबंधन को लेकर छोटे दलों की तलाश कर रहे हैं। साथ ही ओवैसी ने चुनाव लड़ने को लेकर स्थिति भी साफ कर दी है। ओवैसी ने ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी 2022 में 100 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारेगी।
उन्होंने कहा कि AIMIM ने 100 सीटों पर यूपी में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि वह एक-दो पार्टियों से बातचीत कर रहे हैं, जल्द ही इस पर भी फैसला हो जाएगा कि किससे गठबंधन किया जाएगा। ओवैसी ने कहा, वह यूपी में चुनाव जीतने की स्थिति में हैं। आपको बता दें कि ओपी राजभर का सपा से गठबंधन होने के बाद ओवैसी ने गठबंधन के लिए नई पार्टियों की तलाश शुरू कर दी है। इससे पहले ओवैसी सुभासपा से गठबंधन करने के लिए बेताब दिखे थे।
गठबंधन को लेकर ओवैसी और ओम प्रकाश राजभर कई बार एक-दूसरे के साथ बैठकर बातचीत भी कर चुके थे। माना जा रहा था कि सुभासपा और AIMIM एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी, लेकिन ऐन वक्त पर सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के साथ गठबंधन कर लिया, इसके बाद से ओवैसी फिर से गठबंधन के लिए दूसरी पार्टियों को तलाश रहे हैं।
2017 में 38 में से 37 सीटों पर जमानत जब्त करवा चुके हैं ओवैसी
बिहार के बाद यूपी में AIMIM की पैठ बनाने में जुटे ओवैसी 2017 के विधानसभा चुनाव में भी यूपी में दांव आजमा चुके हैं। इस दौरान ओवैसी ने ताबड़तोड़ रैलियों की थी। इस दौरान वह अपनी पार्टी की जीत का दावा करते हुए भी नजर आए थे। 2017 में AIMIM ने यूपी में 38 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 37 सीटों पर उसकी जमानत जब्त हो गई थी। जानकारी के अनुसार ओवैसी की पार्टी ने जिन सीटों पर चुनाव लड़ा था वो सभी पश्चिम उत्तर प्रदेश की मुस्लिम बहुत सीटें थीं।