अहमदाबाद से पटना आ रहे स्पाइस जेट के विमान में बुधवार को तकनीकी समस्या आ गई। इससे ऑक्सीजन का प्रेशर घटने लगा और विमान के भीतर का तापमान बढ़ने लगा। विमान की पटना एयरपोर्ट पर तय समय से 15 मिनट पहले आपात लैंडिंग कराई गई। गनीमत यह रही कि यह घटना उस समय हुई जब विमान रनवे पर लैंड करने वाला था। विमान में क्रू सदस्यों के अतिरिक्त 138 यात्री सवार थे। विमान के रनवे पर उतरने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। यह वाकया दिन के लगभग सवा दस बजे के आसपास का है।
एटीसी को मिली आपात लैंडिंग की सूचना
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि पायलट ने आनन-फानन में विमान में तकनीकी खराबी की सूचना पटना एयरपोर्ट के एटीसी को दी और आपात लैंडिंग की बात कही। रनवे उस समय खाली था और अहमदाबाद से आने वाले इसी विमान के उतरने की प्रक्रिया की जा रही थी। पायलट से आपात लैंडिंग की मिली सूचना को एटीसी ने तुरंत अन्य विभागों को प्रसारित किया और रनवे पर चिकित्सीय सुविधाओं के लिए समन्वय बनाकर टीम भी पहुंच गई।
हालांकि, लैंडिंग के बाद किसी तरह की चिकित्सीय मदद की जरूरत यात्रियों को नहीं पड़ी। इससे पहले विमान में आक्सीजन की कमी महसूस होने पर क्रू के सदस्यों ने यात्रियों को ऑक्सीजन मास्क के उपयोग को समझाया और ऑक्सीजन के प्रेशर में कमी को लेकर अनाउंसमेंट की। इधर, घटना के बाद एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई यात्रियों के बेहोश होने और ऑक्सीजन मास्क के खाली होने की शिकायत की गई। हालांकि न तो विमानन कंपनी और न किसी अधिकारी ने ही इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।
पटना हवाई अड्डे के एयरपोर्ट निदेशक भूपेश नेगी ने कहा, ‘अहमदाबाद से पटना आ रहे स्पाइस जेट के विमान में तकनीकी खराबी की वजह से मुंबई जाने वाली फ्लाइट को रिशेड्यूल किया गया है। विमान को ठीक करने की कोशिश की जा रही है।’