इजरायली पीएम नफ्ताली बेनेट ने कहा है कि जबी भारत और इजरायल एक साथ आते हैं तो कमाल की चीजें होती हैं। उन्होंने जल्द ही भारत दौरे पार आने की उम्मीद जताई है। नफ्ताली ने कहा है कि कुछ दिनों पहले मैंने अपने दोस्त पीएम नरेंद्र मोदी से मिला और हमने कई चीजों पर चर्चा की कि हम इजरायल-भारत संबंधों को अगले स्तर पर कैसे ले जा सकते हैं। हम तकनीक के क्षेत्र में सहयोग कर अपनी खास पार्टनरशिप को इनोवेशन के पॉवरहाउस में बदल सकते हैं।
बेंगलुरु टेक समिट के अपने वीडियो मेसेज में उन्होंने कहा है कि टेक्नोलॉजी में न सिर्फ जीवन में मदद करने की क्षमता है बल्कि जीवन बचाने की क्षमता है। अगर अगर दोनों देश मिलकर काम करें और दिमाग लगाएं तो अनंत अवसर है।
उउन्होंने आगे कहा है कि अद्भुत लोग अद्भुत चीजें कर सकते हैं। भारत दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक है। सबसे बड़ी इकॉनमी में से एक है और डिजिटल क्षेत्र में भी अग्रणी है। इजरायल दुनिया के टॉप इनोवेटर देशों में से है। भारत और इजरायल जब एक साथ आते हैं तो कमाल की चीजें होती हैं।
हाल ही में COP26 जलवायु शिखर सम्मेलन में नफ्ताली बेनेट और पीएम मोदी मिले थे जहां उन्होंने मोदी से कहा था कि आप इजरायल में बहुत लोकप्रिय हैं, आप मेरी पार्टी जॉइन कर लीजिए। इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया था जो वायरल हो गया था।