गाजियाबाद में स्थित पंचमणि टावर में 14वीं मंजिल के एक फ्लैट में मंगलवार शाम को करीब साढ़े सात बजे आग लग गई। अग्निशमन विभाग की टीम की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना सामने आया है।
पंचमणि टॉवर की 14वीं मंजिल पर एक फ्लैट में सेवानिवृत्त आईपीएस जेपी वर्मा परिवार के साथ रहते हैं। उनके साथ पत्नी, बेटा, बहू और दो पोतियां भी रहती हैं। मंगलवार शाम को वह और उनकी पत्नी व एक पोती घर पर थीं। जानकारी के अनुसार शाम को करीब साढे सात बजे उनके घर के बाहर लगे मीटर में शॉर्ट सर्किट हुआ। इसके बाद उनके फ्लैट की वायरिंग में भी आग लगने लगी। वह अन्य लोगों के साथ बाहर निकल आए। उन्होंने आग लगने की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलने पर तत्काल अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। टीम ने आसपास के फ्लैट वालों को बाहर निकाला। सीढ़ियों के सहारे चढ़ते हुए फ्लैट तक पहुंच कर आग बुझाने का काम किया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि आग लगने के दौरान सोसायटी के पदाधिकारियों व जिम्मेदार लोगों ने भी सतर्कता बरती। उन्होंने आग लगने पर तत्काल टॉवर के सभी 84 फ्लैट्स की बिजली आपूर्ति कटवा दी। सोसायटी निवासी कारवां के पूर्व जनरल सेक्रेट्री विनय माहेश्वरी ने बताया कि अगर समय रहते आपूर्ति नहीं कटती तो हादसा बड़ा हो सकता था। सीएफओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कौशांबी के पंचमणि टावर की 14वीं मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को मौके पर पहुंची। तत्काल आग को बुझाते हुए आसपास के फ्लैट वालों को भी बाहर निकाला। आग लगने से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ।