पलवल के अंतर्गत गांव मित्रोल औरंगाबाद के समीप शराब के नशे में धुत बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते सवारियों से भारी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 35 सवारिया गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें पलवल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
मध्य प्रदेश के रहने वाले काशीराम ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गुरुग्राम से बस में सवार होकर अपने घर जा रहा था। बस जैसे ही गुरुग्राम से थोड़ी आगे चली तो वह बस के ड्राइवर की लापरवाही के चलते हाईवे पर बिजली के तारों से जा टकरा गई, जिससे बिजली के तार टूट गए। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बस ड्राइवर व परिचालक को मौके पर ही पकड़ लिया था।
आरोप है कि उसके कुछ समय बाद पुलिसकर्मियों ने उससे पैसे लेकर उसे छोड़ दिया और उन्हें भी जबरन उसी बस में बैठा दिया। बस में करीब 100 से 150 लोग सवार थे। इसके बाद जैसे ही पलवल के गांव मित्रोल औरंगाबाद के समीप पहुंचे तो बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से कई लोग घायल हो गए और बस चालक-परिचालक मौके से फरार हो गए। लोगों का कहना है कि बस का ड्राइवर व परिचालक शराब के नशे में थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ है।
घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया
हादसे में घायल हुए लोगों को पलवल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एंबुलेंस चालक नैन सिंह का कहना है कि उनके पास कंट्रोल रूम से फोन आया था कि गांव मित्रोल में पेट्रोल पंप के पास एक बस पलट गई है। सूचना मिलते वह मौके पर पहुंचा था।
हादसे में घायल हुए लोगों का उपचार किया जा रहा है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। फिलहाल सभी घायलों की हालात सामान्य है। – डॉ. रवि सेहरावत, नागरिक अस्पताल पलवल