यूपी में मुजफ्फरनगर जिले की जेवरात की एक दुकान में चोरी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी किया गया 76 लाख रुपये का सोना भी बरामद हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने सोमवार को बताया कि चार आरोपियों में से तीन भगत सिंह रोड पर स्थित गहनों की दुकान के कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान अभिषेक शर्मा, तुषार शर्मा, केतन और कन्हैया के रूप में हुई है।
एसएसपी ने बताया कि अभिषेक शर्मा इस मामले का मुख्य आरोपी है। वह कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित दुकान में छह नवंबर को ग्राहक बनकर गया था। उन्होंने बताया कि वह तीन कर्मचारियों की मदद से सोने की 46 चेन लेकर फरार हो गया जिसकी कीमत 76 लाख रुपये है। एसएसपी ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसकी पहचान की गई।
जौहरी ने आरोपियों के बारे में सूचना देने पर दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। मेरठ जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) राजीव सभरवाल ने मामले को सुलझाने वाली पुलिस टीम के लिए 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है।
सीसीटीवी कैमरे से खुलासा
भगत सिंह रोड स्थित शहर के प्रतिष्ठित रामकुमार सराफ के ज्वेलरी शोरूम में शनिवार शाम घटना हुई थी। सीसीटीवी में कैद फुटेज से मामले की जानकारी हुई थी। चेन खरीदने के बहाने पहुंचा युवक करीब डेढ़ किलो सोने की चेन से भरा बॉक्स चोरी कर फरार हो गया था। देर रात स्टॉक मिलान के समय चोरी का पता चला।
पुलिस ने सीसीटीवी में देखा कि नीले रंग की जींस-टीशर्ट पहने व सिर पर नीली कैप व चेहरे पर मास्क लगाए युवक ने सोने की चेन खरीदने की बात कही। शोरूम में तैनात कर्मचारी ने युवक को कई चेन दिखाई, लेकिन पसंद न आने पर कर्मचारी ने उसके समक्ष करीब डेढ़ किलो सोने की चेन से भरा बॉक्स रख दिया। बॉक्स में सोने की 46 चेन थी, जिनका कुल वजन 1 किलो 425 ग्राम था। इन सभी चेन की कुल कीमत 76 लाख रुपये थी।
इस बॉक्स से युवक ने एक चेन पसंद की और कर्मचारी को शोरूम मालिक से उसके सही रेट पूछकर आने के लिए कहा। कर्मचारी चेन से भरे बॉक्स को युवक के पीछे स्थित स्टूल पर रखकर पसंद की गई चेन का रेट पूछने के लिए सराफ के पास पहुंचा, इतनी देर में युवक स्टूल पर रखा चेन का पूरा बॉक्स उठाकर अपने बैग में डालकर वहां से फरार हो गया था।
भैयादूज पर शोरूम में भारी भीड़ के चलते किसी को बॉक्स चोरी की भनक नहीं लगी। देर रात करीब 11 बजे जब शोरूम में स्टॉक का मिलान किया गया तो डेढ़ किलो सोने की चेन से भरा बैग नदारद मिलने से सबके होश उड़ गए। शोरूम की सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो शाम चार बजे आया युवक बॉक्स को चोरी कर बैग में डालकर ले जाता दिखाई दिया।