केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर डटे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व सैकड़ों किसान शुक्रवार शाम को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-9 पर लगी बैरिकेडिंग तक पहुंच गए। इस दौरान किसानों ने दिल्ली कूच करने का संदेश देकर हड़कंप मचा दिया। हालांकि, किसानों ने अभी इसे महज दिल्ली जाने का रिहर्सल बताया।
जानकारी के अनुसार, भाकिूय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में शाम को करीब पांच बजे दो से ढाई सौ किसान यूपी गेट पर एकत्रित हुए। इस दौरान राकेश टिकैत के साथ किसान मंच के बराबर वाले रास्ते (एनएच-9) होते हुए मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे पर लगी बैरिकेडिंग तक जा पहुंचे। राकेश टिकैत संग सैकड़ों किसानों के एक साथ बैरिकेडिंग तक पहुंचने से बॉर्डर पर तैनात पुलिस बल सक्रिय हो गया। इसके बाद किसानों ने एक्सप्रेसवे पर यूपी और दिल्ली के बॉर्डर की निशानदेही के लिए लाल पेंट से निशान भी लगाए। दोनों बॉर्डरों के बीच वाली जगह में राकेश टिकैत कुछ समय तक घूमते रहे और किसानों को दिल्ली और यूपी की सीमा के बारे में बताया। हालांकि, कुछ देर में राकेश टिकैत ने किसानों को वापस नीचे चलने के लिए कहा। उसके बाद सभी किसान यूपी गेट पर नीचे आ गए।
हर दिन होगा दिल्ली जाने का रिहर्सल
किसानों ने बताया कि यह उनके दिल्ली जाने की रिहर्सल का हिस्सा है। अब हर दिन सुबह-शाम को किसान ऐसे ही दिल्ली जाने का रिहर्सल करेंगे, जिससे 29 नवंबर को दिल्ली जाने में किसी तरह की समस्या नहीं आए। 29 नवंबर से हर दिन कुछ किसान टैक्ट्ररों से दिल्ली जाएंगे।
पुलिस बल ने रखी पैनी नजर
किसानों के बैरिकेडिंग तक पहुंचने से बॉर्डर के दोनों ओर तैनात पुलिसबल सतर्क रहा। किसानों की हर एक हरकत पर पुलिस व सुरक्षाबलों ने पैनी नजर रखी। कुछ ही देर में किसानों के वापस लौट जाने पर पुलिस व सुरक्षाबल कर्मियों ने भी राहत की सांस ली।