यूपी के गोंडा जिले में टिकरी रेलवे स्टेशन के पास बने अंडर पास में कार डूबने लगी। कार को डूबता देख लोगों में चीख पुकार मच गई। कार में सवार लोगों के गुहार पर राहगीरों ने किसी तरह उन्हें सकुशल बाहर निकाला।
सुदामापुर टिकरी रघुराजनगर बाजार मार्ग पर बने रेलवे अंडर पास में एक मारुति कार में सवार होकर कुछ लोग शनिवार को कटरा से टिकरी होते हुए मनकापुर जा रहे थे। अंडरपास में पानी का सही अंदाजा ना लगा पाने के कारण कार ड्राइवर गाड़ी निकालने लगा इसी बीच कार पानी में समा गई। लोग पानी में डूबने लगे। हल्ला गुहार पर राहगीरों ने पानी मे कूद कर लोगों को सकुशल निकाला। कार में सवार सभी मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई के रहने वाले है। कार में आईटीआई निवासी मुकेश,पुनीत,नेहा,रखी, श्वेता समेत पांच लोग सवार थे। सभी को ग्रामीणों की मदद से सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
लगभग दो साल पहले बने अंडर ग्राउंड रास्ते को बनाने में अनिमियता बरती गई। मानक के अनुरूप निर्माण कार्य ना होने से दो दर्जन गांव के ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर अंडर पास से गुजरना पड़ रहा है। लोग जान जोख़िम में डालकर गुजर रहे हैं।रेलवे विभाग शायद किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है।