राजस्थान के जैसलमेर जिले में गुरुवार रात एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दो लोगों ने तो स्पॉट पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक छह साल का बच्चा बाल-बाल बच गया। बताया जाता है कि यह परिवार जैसलमेर घूमने आ रहा था।
बड़ौदा से आ रहे थे जैसलमेर घूमने
मृतकों की पहचान नितिन (30) और उनकी मां सावित्री देवी (50) तथा पिता जयद्रथ (55) के रूप में हुई है। हादसे में सत्येंद्र (35) और शिवम कुमारी घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थानाधिकारी अरुण कुमार ने शुक्रवार को इस हादसे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बड़ौदा के जयद्रथ अपने परिवार के साथ जैसलमेर घूमने आ रहे थे। लेकिन उनकी कार जैसलमेर से 30 किलोमीटर पहले ही एक ट्रक की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दो लोगों ने तुरंत ही दम तोड़ दिया।
रास्ते से गुजरते लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं आसपास से गुजर रहे लोगों की निगाह जब घायलों पर पड़ी तो उन्होंने अपने वाहनों में भरकर उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हादसे में छह साल का एक बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित बच गया है। वहीं पुलिस ने हादसे के शिकार परिवार के बारे में जानकारी जुटाकर उनके बड़ौदा स्थित निवास तक सूचना पहुंचाई। सूचना मिलने के बाद परिजन वहां से रवाना हो चुके थे। वहीं पुलिस ट्रक चालक के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।