भाई दूज के अगले दिन नेपाल के सल्यान जिले में रविवार सुबह बड़ा हादसा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस सड़क से 200 मीटर नीचे गिरकर पलट गई। हादसे में दो महिलाओं समेत अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। सल्यान जिले के जयतपानी से दांग जिले के तुलसीपुर जा रही रा 1-ख 2552 नंबर की बस कपूरकोट गांव सभा के नं पांच से होकर बह रहे खारखोला नामक पहाड़ी नाले में रविवार को पूर्वान्ह पौने ग्यारह बजे सड़क से 200 मीटर नीचे गिर कर पलट गई।
नेपाल के कर्णाली प्रदेश पुलिस कार्यालय के अनुसार दुर्घटना में नौ यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन यात्रियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। कर्णाली प्रदेश पुलिस कार्यालय सुर्खेत के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता माधव प्रसाद श्रेष्ठ के अनुसार बस में चालक सहित 31 लोग सवार थे, चालक फरार हो गया। इनमें से सात गंभीर घायलों को हेलीकॉप्टर से नेपालगंज लाया गया है। शेष का इलाज श्रीनगर व खलंगा के विभिन्न अस्पतालों में होने की जानकारी डीएसपी श्रेष्ठ ने दी है। नेपाल पुलिस ने हादसे का कारण खराब सड़क का होना बताया है।