अमेरिकी कांग्रेस ने 1.2 ट्रिलियन डॉलर का द्विदलीय इंफ्रास्ट्रक्चर बिल पास कर दिया है। इस बिल के पास होने को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है। बाइडेन इस बिल को बहुत दिनों से पास कराना चाहते थे। अमेरिकी सीनेट ने अमेरिकी इतिहास के सबसे बड़ी राशि वाले इस बिल को अगस्त 2021 में ही पारित कर दिया था। हालांकि डेमोक्रेट एक अलग 1.9 ट्रिलियन आर्थिक पैकेज की मांग कर रहे थे।
इस बिल के जरिए आने वाले सालों में अमेरिकी इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त किया जाएगा। सीएनएन की एक रिपोर्ट मुताबिक अंतिम वोट 228-206 रहा जिसमें 13 रिपब्लिकन ने बहुमत के साथ बिल के समर्थन में मतदान किया, जबकि छह डेमोक्रेट ने इसके खिलाफ मतदान किया। अब इस पर राष्ट्रपति जो बाइडेन के साइन होने बाकी हैं।
इस पैकेज से बड़ी संख्या में अमेरिकी लोगों को स्वास्थ्य देखभाल, बच्चों की परवरिश और घर पर बुजुर्ग के देखभाल के लिए सहायता प्रदान करेगा। मामले को लेकर वाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा है कि बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजल, ब्रॉडबैंड एक्सेस, इलेक्ट्रिक वाहन, सार्वजनिक परिवहन में सबसे बड़ा निवेश। यह हो रहा है और भी बहुत कुछ आने वाला है।
इस बिल के जरिए रोड, पुल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, रेल, एयरपोर्ट, बंदरगाह आदि को बनाने और उन्हें दुरुस्त करने का काम किया जाएगा। इलेक्ट्रिक ग्रिड, जल प्रणाली और इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर एक बड़ा नेटवर्क बनाया जाएगा।