गोपालगंज के महम्मदपुर शराबकांड में तीन सहित जिलेभर में शराब के धंधे से जुड़े 16 अन्य लोगों को गुरुवार की रात गिरफ्तार किया गया। छह वाहन भी जब्त किए गए। मामले में अलग-अलग थानों में दस एफआईआर दर्ज की गई है। महम्मदपुर के थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार व वहां के स्थानीय चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है।
डीएम व एसपी ने शुक्रवार को जिलेभर के थानाध्यक्षों व चौकीदारों के साथ बैठक कर पंचायतवार शराब के धंधे से जुड़े व पीने वाले लोगों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। ऐसे लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी व एसपी आनंद कुमार ने बताया कि किसी भी कीमत पर शराब माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा। कम समय में अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं को भी चिह्नित किया जा रहा है। उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी।
मालूम हो कि 17 लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। हालांकि प्रशासन ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है। डीएम के अनुसार अन्य मृतकों के परिजनों ने या तो पोस्टमार्टम नहीं कराया या फिर शराब से मौत होने से इनकार किया है।