त्योहार के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के कर्मी बड़ी संख्या में सडकों पर तैनात हैं। बावजूद, वारदात थम नहीं रही। हजरत निजामुद्दीन इलाके में सोमवार को लूट के विरोध पर बदमाशों ने दो युवकों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय मयूर टॉमस और 40 वर्षीय लोकेश बहादुर के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों सोनू और जुगनू को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मयूर टॉमस और लोकेश बहादुर हजरत निजामुद्दीन में फुटपाथ पर रहते थे। दोनों लंबे समय से अपने घरों से बाहर रह रहे थे और परिजनों के संपर्क में नहीं थे। एक अक्तूबर को दोनों फुटपाथ पर मौजूद थे। इसी दौरान वहां आरोपी सोनू और जुगनू आ गए। आरोपियों ने नशा करने के लिए रुपये मांगे तो मयूर और लोकेश ने मना कर दिया। इस पर आरोपियों ने लूटपाट शुरू कर दी और विरोध पर चाकू से दोनों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए और रुपये लूटकर फरार हो गए।
दोनों पीड़ित बेसुध होकर सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची हजरत निजामुद्दीन थाना पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि वे नशा करने के लिए लूटपाट कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर हत्या कर दी।