बिहार में कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) व तारापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव को लेकर हुए मतदान के बाद मंगलवार को मतगणना होगी। मतगणना के तत्काल बाद दोनों विधानसभा सीटों के उपचुनाव का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दोनों विधानसभा सीटों की मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
आयोग ने दोनों विधानसभा उपचुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मतगणना के दौरान अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही, आयोग ने कहा है कि मतगणना के सभी चरणों के दौरान कोरोना से बचाव को लेकर सामाजिक दूरी का पालन सहित कोरोना प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जाए।
वहीं राजद ने दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव के मतगणना के लिए कमर कस ली है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शाम 5 बजे दरभंगा के लिए रवाना हो गए। वह दो रात तक दरभंगा में ही कैम्प करेंगे। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में पूर्व मंत्री श्याम रजक सहित वरिष्ठ नेताओं की एक टीम तारापुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए मुंगेर में तैनात रहेगी।
पार्टी से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार राजद इस बार पूर्ण तैयारी के साथ मतगणना प्रबंधन में लगी है। किन-किन संविदाकर्मियों और अधिकारियों को डयूटी पर लगाया है, कौन कर्मी और अधिकारी क्या-क्या गड़बड़ी कर सकता है, यह सब की जानकारी प्राप्त कर राजद बारीकी से तैयारियों में जुटा है। पार्टी ने कहा कि राजद किसी भी क़ीमत पर लोकतंत्र का हरण और क्षरण नहीं होने देगा।