राजस्थान में टेस्ट के दौरान शून्य अंक पाने के बाद एक छात्रा गायब हो गई थी। काफी तलाश के बाद उसका शव शनिवार को इंदिरा गांधी नहर परियोजना की सूरतगढ़ शाखा में बरामद हुई। घटना श्रीगंगानगर जिले में रायसिंहनगर थाना क्षेत्र के गांव बाजूवाला की है। गोताखोर दो दिन से उसकी तलाश कर रहे थे।
हाईस्कूल की छात्रा थी
थाना प्रभारी पुष्पेंद्रसिंह ने बताया कि बाजूवाला निवासी अशोक मेघवाल द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। उसकी भतीजी मुस्कान 16 वर्ष गुरुवार को स्कूल से घर आते हुए गायब हो गई थी। मुस्कान निकटवर्ती गांव सतजंडा के एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा थी। अशोक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि रोजाना की तरह मुस्कान स्कूल वैन से स्कूल गई थी। इसके कुछ देर बाद स्कूल व्यवस्थापक भवानीशंकर ने उसे वॉट्सएप पर उत्तर पुस्तिका भेजी थी, जिसमें मुस्कान के 80 नंबर के कक्षा टेस्ट में शून्य अंक आना दर्शाया हुआ था।
स्कूल वैन से नहीं पहुंची थी
अशोक के मुताबिक मुस्कान स्कूल वैन से पौने दो बजे तक घर आ जाती थी। लेकिन उस दिन घर नहीं आई। फिर पता चला कि मुस्कान का स्कूल बैग उनके घर से कुछ दूरी पर उम्मेद की दुकान पर पड़ा मिला है। कुछ देर बाद यह भी पता चला कि बाजूवाला के नहर के किनारे मुस्कान के जूते, टाई, पेन और कुछ रुपए भी पडे़ हैं। थाना अधिकारी के अनुसार मुस्कान के नहर में कूद जाने की आशंका को देखते हुए गोताखोरों से तलाश करवाई जा रही थी।