प्रदेश में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एक के बाद एक कार्रवाई कर रिश्वतखोरी पर नकेल कसने में पूरी तरह सतर्क दिख रहा है। आज अजमेर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रूपनगढ़ थाना अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की इंटेलिजेंस यूनिट अजमेर को उप निरीक्षक पुलिस थाना रूपनगढ़ के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायत में परिवादी ने बताया कि उसके विरुद्ध दर्ज प्रकरण में कार्यवाही नहीं करने और मदद करने की एवज में रूपनगढ़ थाना अधिकारी कंवरपाल सिंह अपने दलाल रोहित शर्मा के जरिए 5 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड कर रहे हैं। इस पर सौदा ढाई लाख रुपए में तय हुआ है।
ठिकानों की ले रहे तलाशी
एसीबी अजमेर के पुलिस अधीक्षक समीर कुमार सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। जिसके बाद टीम द्वारा ट्रैप की कार्यवाही करते हुए कंवरपाल सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी फतेहपुर जिला अजमेर और उसके साथी रोहित शर्मा पुत्र घनश्याम शर्मा निवासी किशनगढ़ जिला अजमेर को परिवादी से एक लाख 45 हजार रुपए रिश्वत की राशि लेते गिरफ्तार किया गया। एसीबी अब आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों की जांच कर रही है।
अलवर में हेड कांस्टेबल ट्रैप
उधर, इससे पहले एसीबी टीम ने अलवर में कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल सुभाष चंद को रिश्वत की राशि लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थाने में दर्ज प्रकरण पर जल्द कार्रवाई करने की एवज में आरोपी 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इस पर टीम ने पुलिस थाना किशनगढ़बास, भिवाड़ी जिला अलवर में हेड कांस्टेबल सुभाष चंद को रिश्वत की राशि 40 हजार रुपए लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।