मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पर संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मुरैना जिले से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह पर चल रहे धोखाधड़ी के मामले में फरियादी की आत्महत्या के बाद अब ग्वालियर पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा के तहत एक और एफआईआर दर्ज कर ली है। इससे विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
ग्वालियर एसएसपी अमित सांधी ने बताया कि मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा के खिलाफ सीताराम शर्मा की आत्महत्या के मामले में एफआईआर दर्ज की है। शर्मा की बुधवार को सुबह ही अस्पताल में मौत हुई थी। उसने दो दिन पहले विधायक के खिलाफ दर्ज कराए गए धोखाधड़ी के मामले में पुलिस कार्रवाई धीमी गति से होने का आरोप लगाते हुए विधायक के घर के सामने ही जहरीला पदार्थ खा लिया था। इसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती था।
सरकारी जमीन पर भूखंड काटकर बेचने का आरोप
बताया जाता है कि अजब सिंह कुशवाहा ने कुछ साल पहले ग्वालियर की एक सरकारी जमीन पर भूखंड काटकर बेचे थे जिसमें प्रापर्टी डीलर सीताराम शर्मा ने भी कुछ लोगों को प्लाट दिलाए थे। मगर एंटी माफिया अभियान में जब सरकारी जमीन के कब्जे को हटाया गया तो मामला उजागर हुआ और उसके बाद से सीताराम शर्मा पर उन लोगों ने पैसे वापस करने का दबाव बनाया था जिन्हें उसने भूखंड दिलाए थे। सीताराम शर्मा की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि जिन लोगों को सीताराम शर्मा ने भूखंड दिलाए थे उनके करीब एक करोड़ 86 लाख रुपए थे। इस मामले में सीताराम शर्मा ने ग्वालियर पुलिस में विधायक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज कराया था ।