राजधानी पटना में घर से बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे तेल कारोबारी आशुतोष कुमार उर्फ मनोज साह की कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर लुटेरों ने 50 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर लुटेरों ने कारोबारी पर फायर भी किया लेकिन गोली मिस होने से कारोबारी व उसका कर्मी बाल-बाल बच गया।
दिनदहाड़े लूट की यह बड़ी वारदात सोमवार की सुबह करीब 9:50 बजे पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के पास घटी। वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरे दो बाइक पर सवार होकर आए थे। उनकी उम्र करीब 25 से 30 साल बताई गई है। घटना स्थल से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर ट्रांसपोर्ट नगर के पास पुलिस को दो बाइक व एक बैग मिला है। पुलिस को आशंका है कि दोनों बाइक लुटेरों की हो सकती है। दोनों बाइकों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटनास्थल पर एक जिंदा कारतूस पड़ा मिला, जिसे देर शाम तक पुलिस कब्जे में नहीं ले सकी थी।
आईजी रेंज संजय सिंह के निर्देश पर लूटकांड के खुलासे व लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई है। पुलिस टीम फरार लुटेरों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
घर से निकलने के 5 मिनट के बाद हुई लूट
बताया गया कि आशुतोष कुमार उर्फ मनोज साह की पहाड़ी में लोटस ट्री प्राइवेट लिमिटेड के नाम से सरसों तेल, रिफाइंड और वनस्पति की बड़ी एजेंसी है। सोमवार की सुबह करीब 9:45 बजे 50 लाख रुपये से भरा बैग लेकर बाइक से जीरोमाइल के सम्राट पेट्रोल पंप परिसर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहे थे। रुपयों से भरा बैग उनकी बाइक के पीछे बैठे कंपनी कर्मी विजय कुमार के हाथ में था। घर से पेट्रोल पंप पहुंचने में उन्हें करीब 5 मिनट लगे। वे जैसे ही पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, पीछे से दो बाइक पर सवार तीन लुटेरे आए और उनका रास्ता रोक दिया। इसके बाद कारोबारी की कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर लुटेरों ने कर्मचारी से रुपयों से भरा बैग लूट लिया। शोर मचाने पर लुटेरों ने कारोबारी पर फायर भी किया लेकिन गोली मिस हो गई, जिसके चलते वह बाल-बाल बच गये।
सटीक मुखबिरी व करीबी लाइनर के इशारे पर हुई लूट
तेल कारोबारी की गतिविधियों के बारे में लुटेरों को पल-पल की जानकारी थी। समझा जा रहा है कि सटीक मुखबिरी व करीबी लाइनर के इशारे पर लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस लाइनर तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है।
बाइक से किया लुटेरों का पीछा
लूट की वारदात को अंजाम देकर ट्रांसपोर्ट नगर की ओर भाग रहे लुटेरों का कारोबारी ने दूर तक पीछा किया। ट्रांसपोर्ट नगर के पास तीनों लुटेरे दोनों बाइक छोड़कर पैदल ही सड़क पार कर भाग निकले। इसके बाद कारोबारी ने घटना की सूचना अगमकुआं पुलिस को दी। पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस घटना में उपयोग की गयी दोनों बाइक को बरामद कर जांच कर रही है, लेकिन स्थानीय थाने की पुलिस घटना के संबंध में कुछ भी बोलने से बचती रही।
दो दिनों का जमा था पैसा
पहाड़ी, न्यू बाइपास रोड स्थित एजेंसी सह कारोबारी के मकान में मौजूद परिजनों ने बताया कि शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहने के कारण दो दिनों का पैसा पड़ा था। जिसे जमा कराने मनोज घर से बैंक निकले थे।
पटना समेत उत्तर बिहार में होती है तेल की सप्लाई
पटना सिटी के पहाड़ी में पिछले दस साल से कारोबारी की तेल एजेंसी चल रही है। यहां से पटना समेत उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों में सरसों तेल, वनस्पति व रिफाइंड तेल की सप्लाई की जाती है। कारोबारी के पुत्र विष्णु कुमार ने बताया कि लगभग हर दिन इसी समय पर पिताजी बैंक में रुपये जमा कराने जाते थे।
तेल कारोबारी से लूट के मामले में जांच व लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी पूर्वी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई है। प्रारंभिक जांच में पीड़ित कारोबारी की कई बातें विरोधाभाषी प्रतीत हुई हैं। छोटे झोले में 50 लाख की रकम होने की बात पर शक है। पूरे मामले की गहन जांच कर लुटेरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं।