यूपी के शाहजहांपुर में शनिवार की रात हुई सेनेटरी व्यापारी की हत्या की वजह टोकाटकी के कारण की गई थी। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा आठ घंटे के अंदर कर दिया है। पुलिस ने केरूगंज के ओमी होटल पर सेनेटरी व्यापारी मनीष कपूर की गोली मारकर हत्या करने वाले रूबल यादव और उसके दोस्त मोहब्बत अली को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि होटल से खा पीकर निकले रूबल को मनीष ने टोक दिया था। इसी पर बात बढ़ी। रूबल ने मनीष को डराने के लिए तमंचे से पहले हवाई फायर किया। मनीष रूबल को पकड़ने दौड़ा। इस दौरान दोस्त मोहब्बत अली ने रूबल से कहा कि मनीष को गोली मार, नहीं तो हम लोग पकड़े जाएंगे। तब रूबल ने मनीष के सीने में गोली मार दी।
इस संबंध में मृतक मनीष कपूर के भाई रवि कपूर द्वारा थाना कोतवाली चौक पर मुकदमा अपराध संख्या 561/21 धारा 302/34 आईपीसी बनाम रूबल यादव पुत्र स्व0 फूलसिंह यादव निवासी बिसरात रोड रोशनगंज थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर एवं मोहब्बत अली पुत्र इकबाल बेग निवासी तारीन बहादुरगंज थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चौक हरपाल सिंह बालियान द्वारा प्रारंभ की गई। एसपी एस आनंद द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षक किया गया तथा एसपी सिटी संजय कुमार के निर्देशन व एएसपी सरवणन टी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी को कडे़ निर्देश दिये गये।
इसी क्रम मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरपाल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 24 अक्टूबर 2021 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रूबल एवं मोहब्बत को समय करीब 05.55 बजे प्रातः नया पुल हनुमत धाम से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर एवं 01 खोखा कारतूस एव 01 जिंदा कारतूस बरामद हुए । इस सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 562/21 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम रूबल पंजीकृत किया गया ।
ऐसे की गई मनीष की हत्या
पूछने पर अभियुक्त रूबल यादव ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम को करीब 8 बजे अपने साथी मोहब्बत अली के साथ उसकी स्कूटी से केरूगंज मण्डी सिथत ओमी होटल पर खाना खाने गया था, जहां उसने व मोहब्बत अली ने शराब पी, जब खाना खाकर वापस होटल के बाहर आए तो वहां पर बैठे मृतक मनीष कपूर व दिनेश ने उन्हें टोक दिया। इसी बात पर उनका वाद-विवाद हो गया तो रूबल द्वारा होटल के बाहर निकलकर डराने के उद्देश्य से हवाई फायर किया गया तथा स्कूटी की ओर भागे कि मनीष कपूर द्वारा उनको पकड़ने का प्रयास किया गया तो मोहब्बत अली के ललकारने पर कि मनीष को गोली मार दो नहीं तो पकड़े जाओगे।
अभियुक्त रूबल यादव द्वारा अपने तमंचे से मृतक मनीष कपूर को गोली मार दी गई तथा स्कूटी पर सवार होकर भाग गए। रात में पकडे जाने के भय से शहर के बाहर रहे, लेकिन उनके पास रुपये नहीं थे। रविवार सुबह अंधेरे में ही रूबल और मोहब्बत अली के घर से रुपये लेकर बाहर भाग जाने के लिए निकला था, तभी पकड़े गये। दोनों ने बताया कि जो तमंचा बरामद हुआ है, इसी तमंचे से रूबल ने मनीष कपूर की गोली मारकर हत्या करने के बाद बरामद स्कूटी से बैठ कर भाग गये थे। दोनों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किये जाएंगे।