उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में सुंदरढूंगा ग्लेशियर फंसे पांच पर्यटकों समेत छह लोग तीन दिन बाद भी नहीं निकाले जा सके हैं। रेस्क्यू के लिए आया चॉपर मौसम खराब से नहीं उड़ सका। एसडीआरएफ की टीम जैंतोली से आगे रवाना हो गई हैं। उनके रविवार तक घटनास्थल तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। डीएम और एसपी केदारेश्वर मैदान में डटे हुए हैं।
पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण ने बताया कि सुंदरढूंगा ग्लेशियर में फंसे पश्चिम बंगाल के पांच पर्यटकों समेत बाछम गांव के जैकुनी निवासी गाइड खिलाफ सिंह दानू को तीन दिन बाद भी रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। स्थानीय लोगों और दो दिन तक उस बर्फीले तूफान में फंसने के बाद भूखे-प्यासे रहने के बाद बचकर आये पोर्टरों का कहना है कि अब वहां फंसे लोगों में किसी के बचने की उम्मीद काफी कम है लेकिन रेस्क्यू के प्रयास जारी हैं।
मौसम खराब होने के कारण शनिवार को दूसरे दिन भी चॉपर उड़ान नहीं भर पाया। पैदल गई एसडीआरएफ की टीम जैंतोली पहुंच गई है। इस टीम के मौके पर पहुंचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। बारिश के चलते यह रूट काफी क्षतिग्रस्त हो गया है।
विनीत कुमार, डीएम, बागेश्वर
पिंडारी, कफनी और सुंदरढूंगा ग्लेशियरों में फंसे पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को रेस्क्यू कर सफलतापूर्वक निकाला गया है। पिंडारी ग्लेशियर ट्रैक में जो 33 लोग फंसे थे, रेस्क्यू टीम द्वारा उनका सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है। सभी लोगों का टीम द्वारा सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया है। इन सभी को इनके गंतव्य के लिए रवाना किया जा चुका है।
पिंडारी से रेस्क्यू किए स्थानीय लोग और पर्यटक: केशर सिंह दानू पुत्र स्व. धन सिंह वाछम, हर्षवर्धन मनराल पुत्र गिरधर सिंह, सुमन मनराल पत्नी गिरधर सिंह, गरिमा रावत पत्नी गजेंद्र सिंह रावत, गौरव रावत पुत्र गजेंद्र सिंह रावत लखनपुर रामनगर नैनीताल, कोशिक घोष पुत्र प्रताप चंद्र घोष कोलकत्ता, अनिरुद्ध ढम्ढेरे पुत्र अरविंद ढम्ढेरे महाराष्ट्र, मिलिंद सकपाल पुत्र गंगा राम, सरद सावंत पुत्र विष्णु मुंबई, चंद्रशेखर जैन पुत्र केसरी मल्ल जैन निवासी महाराष्ट्र, पवन सिंह दानू पुत्र प्रताप सिंह निवासी भराड़ी, विनोद सिंह पुत्र गिरधारी सिंह दोफाड़, गोविंद सिंह पुत्र तारा सिंह झूनी बागेश्वर, प्रसून पंजा पुत्र चिरंजीव पंजा, देवाशीष दास पुत्र देवोव्रत दास, प्रवीर सेन पुत्र स्व. राखल सेन, सोभिक सामंत पुत्र संजीव कुमार सामंत कोलकत्ता, बप्पा मांझी पुत्र मुकुन्द मांझी, डॉ. ऋतुपर्णा डे पत्नी देवराज दास, देवराज दास पुत्र मुरारी मोहन दास पश्चिम बंगाल, सांताषी, लमताषी, संगपा, सिरिंग, लाजरस, प्रमोद चौधरी, मोहित कुमार जोशी निवासी भीमताल नैनीताल पिंडारी से रेस्क्यू किये लोगों में शामिल हैं।
विदेशी पर्यटक भी निकाले: पिंडारी में अमेरिका के छह पर्यटकों को भी सुरक्षित निकाला गया है। इनमें फिलिप जेट, ऐलिजाबेथ, थीमोथे कपूर, फिलिप्स, क्रिसचन किल, नाथन एन्ड्रो शामिल हैं।
सुंदरढूंगा ग्लेशियर से ये लोग किए रेस्क्यू:सुंदरढूंगा ग्लेशियर से रेस्क्यू किए गए लोगों में तारा सिंह पुत्र दीवान सिंह, विनोद सिंह पुत्र प्रताप सिंह, सुरेश सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी बाछम (जैकुनी) कैलाश सिंह पुत्र धाम सिंह बाछम (जातुली) शामिल हैं। यहां छह लोग अब भी लापता हैं, जिनकी प्रशासन तलाश करा रहा है। सर्च अभियान के लिए शनिवार को हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। उधर, कफनी ग्लेशियर से रेस्क्यू किये गये 24 लोगों में कुंवर सिंह पुत्र जसमल सिंह, गोविंद सिंह पुत्र रूप सिंह, मदन सिंह पुत्र किशन सिंह, लोकपाल सिंह पुत्र मंगल सिंह, कृपाल सिंह आदि को निकाला गया।