अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से मुलाकात की है। इस बैठक के दौरान कथित तौर पर सऊदी अरब और इजरायल के बीच संबंधों को सामान्य करने की संभावना पर चर्चा की गई है। यह रिपोर्ट इजरायली अखबार हार्टेज ने दी है।
अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सुलिवन ने सऊदी अरब के अब्राहम समझौते में शामिल होने के विचार को आगे बढ़ाया है। बता दें कि पिछले एक साल में कई अरब देशों और इजरायल के बीच संबंध सामान्य हुए हैं। सुलिवन सऊदी पहुंचने वाले टॉप अधिकारी हैं। उनकी यह यात्रा तब हुई है जब अमेरिका यमन में हूती विद्रोहियों के साथ सालों से जारी युद्ध में युद्धविराम की ओर बढ़ने के लिए सऊदी अरब सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी ने कहा है कि इजरायल के साथ संबंध सामान्य होने में वक्त लगेगा। सऊदी ने सुलिवन को एक लिस्ट दी है जिन्हें पहले उठाने की बात कही गई है। इस घटना को एक अमेरिकी अधिकारी ने अमेरिका-सऊदी संबंधों में सुधार के तौर पर देखा है जो वॉशिंगटन पोस्ट से जुड़े पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद से तनावपूर्ण रहे हैं।
इजरायल सऊदी संबंध सामान्य होने से इजरायल फिलिस्तीन शांति समझौते की राह भी आसान हो सकती है। अमेरिकी अधिकारी ने इजरायली अधिकारियों को बताया है कि वे कई ऐसे देश के साथ संपर्क में हैं जो सऊदी और इजरायल के बीच संबंध स्थापित कर सकते हैं।
अब्राहम समझौते के तहत इजरायल ने संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन के बीच एक सामान्यीकरण समझौते पर पिछले सितंबर में वाइट हाउस में साइन किए थे। बाद में बाद में, सूडान और मोरक्को जैसे देश भी इस समझौते में शामिल हुए।
अगस्त 2020 में सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद ने कहा था कि सऊदी अरब, अरब शांति पहल के आधार शांति के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें कहा गया है कि इजरायल के साथ सामान्य संबंध सिर्फ एक फिलिस्तीन देश की स्थापना के लिए एक समझौते के तौर पर आएगा।