रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि चिराग, रामविलास पासवान की आकस्मिक मृत्यु के बाद उनके श्राद्धकर्म, बरखी, पुण्यतिथि और श्रद्धांजलि के नाम पर ओछी राजनीति कर रहे हैं। चिराग ने पहले 12 सितंबर को रामविलास पासवान की बरखी मनाई, छह अक्टूबर को दिल्ली आवास पर पिंडदान किया और फिर 8 अक्टूबर को पुण्यतिथि के बहाने ओछी राजनीति की। हमारे यहां पिंडदान नदी किनारे होता हैं और पुत्र बाल मुंडवाते हैं, लेकिन चिराग ने रीति-रिवाजों के विपरीत काम किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में चिराग द्वारा रामविलास पासवान की पुण्यतिथि को एक राजनीतिक आयोजन में बदल दिया गया। वहां राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, सीताराम येचुरी पुण्यतिथि में शामिल हुए पर वे बिहार में होने वाले उपचुनाव में एनडीए को परास्त करने की रणनीति बनाते रहे। उसी रणनीति के तहत चिराग पासवान ने अपना उम्मीदवार उतारा है। श्रवण अग्रवाल ने केंद्र सरकार से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को रद्द करने और पाकिस्तान के सभी रिश्तों को समाप्त करने की मांग की है।