सोनभद्र से अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी कोल एक बार फिर चर्चा में हैं। हलिया ब्लाक के किरका गांव में आयोजित एक समारोह में मंच से ही उन्होंने ब्राह्मण और ठाकुर समाज को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया। उनके भाषण का वीडियो मंगलवार को तेजी से वायरल हुआ तो पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल तक पहुंच गया। अनुप्रिया की तरफ से मिली हुड़की और निर्देश के बाद सांसद ने माफी मांग ली है।
अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए की अपशब्दों की बौछार
हलिया विकास खंड के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव के किरका बस्ती में सोमवार को हिम्मत कोल की तीसरी पुण्यतिथि थी। इसी अवसर पर सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। उन्होंने हिम्मत कोल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आदिवासी व कोल समाज की लड़ाई लड़ने के लिए अपना प्राण न्योछावर करने की बात कही। अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए सांसद ने ब्राह्मण और ठाकुर बिरादरी पर हमले करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगे। इससे वहां मौजूद कुछ सवर्ण तबके के लोग भी अचंभित रह गए।
सांसद ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में एक वोट से हरा दिए जाने के बाद हमने उनको मारने को लेकर कहा था। इसके बाद जमकर बवाल हुआ था। सांसद का खुलेआम इस तरह ब्राह्मण और ठाकुर बिरादगी को लेकर बोला गया अपशब्द तेजी से वायरल हुआ। भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल एस का सांसद होने के कारण विपक्षी नेताओं को भी मौका मिल गया।
सांसद के खिलाफ प्रदर्शन, मुकदमा दर्ज करने की मांग
इसी बीच सांसद पकौड़ी लाल कोल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और बर्खास्त करने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के लोगों ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के सामने मंगलवार दोपहर में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मिर्जापुर जिले के हलिया में सोमवार को एक कार्यक्रम में सांसद ने सवर्ण जातियों के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया। लगभग 20 मिनट प्रदर्शन के बाद कोतवाली में कुछ देर धरना भी दिया। उसके बाद कोतवाल को मुकदमा दर्ज करने के लिए ज्ञापन दिया ।
अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल ने दी सफाई
वीडियो पर जब अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के पति एमएलसी आशीष पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पार्टी हमेशा दलितों वंचितों और शोषितो की लड़ाई लड़ती रही है। लेकिन किसी जाति विशेष को लेकर ऐसी बातें या सोच नहीं रखती है। सांसद के इस बयान का हम कड़ी निंदा करते हैं और वीडियो की सच्चाई का भी पता लगाएंगे। वैसे भी पार्टी किसी जाति विशेष को लक्ष्य कर गाली गलौज देने में विश्वास नहीं रखती है।
अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर माफी
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के सांसद पकौड़ी कोल को जाति विशेष के प्रति की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगने का निर्देश दिया। उन्होंने एक वीडियो क्लिप में जारी बयान में कहा है कि अपना दल का गठन शोषित और वंचित और दबे कुचले लोगों को अधिकार दिलाने के लिए किया गया है। हमारी पार्टी किसी जाति धर्म विशेष के लोगों को अपमानित नहीं करना चाहती है। एक वीडियो क्लिप से हमारे संज्ञान में आया है। हमने सांसद को निर्देश दिया है कि इसके लिए वे तत्काल क्षमा याचना करें।
पार्टी अध्यक्ष का निर्देश मिलते ही माफी मांगी
अनुप्रिया पटेल का निर्देश मिलते ही सांसद कोल ने लिखित माफी मांगी। उन्होंने अपने बयान का वीडियो भी जारी किया। उन्होंने कहा कि एक वीडियो कल से वायरल हो रहा है। उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। इससे हमारे ब्राह्मण एवं क्षत्रिय भाइयों की भावना पर ठेस पहुंची है। मै भी इससे आहत हूं। आज मैं जो कुछ भी हूं, वह सर्व समाज के आशीर्वाद से हूं। अगर मुझसे जाने-अनजाने में गलती या त्रुटि हुई हो तो मैं आप सभी से हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं।