भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने अपने लिए BMW 6 Series Gran Turismo कार खरीदी है। बीएमडब्ल्यू की मुंबई स्थित डीलरशिप पर जाकर क्रिकेटर ने इस कार की डिलीवरी ली। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में पृथ्वी शॉ को कार की चाबी लेते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने सफेद कलर की BMW 630i M Sport को खरीदा, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 68.50 लाख रुपये है।
बता दें कि कंपनी ने इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन हाल ही में भारत में लॉन्च किया है, जिसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। BMW 6 सीरीज जीटी कुल तीन वेरिएंट- 630i M Sport, 620d Luxury Line और 630d M Sport में आती है। यह तीन ही इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें से एक पेट्रोल और दो डीजल इंजन हैं। कार की कीमत 68.50 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 79.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
दमदार हैं फीचर्स और इंजन
इस कार में आपको सेडान जैसी प्रैक्टिकैलिटी और कूपे-स्टाइल डिजाइन मिलता है। इसमें आगे की तरफ किडनी ग्रिल, नए स्टाइल वाली हेडलाइट्स और नया बंपर दिया गया है। इंटीरियर की बात करें तो इसे लग्जरी फील देने के लिए वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल रियर सीट्स दी गई हैं।
नई बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है। इसमें 2.0-लीटर का डीजल, 3.0-लीटर का डीजल और एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। बीएमडब्ल्यू ने 630i एम स्पोर्ट को 2.0-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (258PS/400Nm) से लैस किया है, जबकि 620d लक्ज़री लाइन 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल (190PS/400Nm) के साथ आती है। टॉप-स्पेक 630d M स्पोर्ट 3.0-लीटर इन-लाइन सिक्स-सिलेंडर डीजल मोटर (265PS/620Nm) के साथ आती है। स्टैंडर्ड के तौर पर इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।