टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे छोटी एसयूवी Tata Punch को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये रखी है। जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 9.09 लाख रुपये तक जाती है। इस तरह टाटा पंच एसयूवी कंपनी की Tiago और Nexon के बीच में लाई गई है। ग्राहक इस एसयूवी को 21 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं। कार की डिलिवरी भी आज से ही शुरू कर दी गई है।
वेरिएंट और कीमत
कार को कुल 4 ट्रिम (Parsona) में लाया गया हैः जो Pure, Adventure, Accomplished और Creative हैं। मैनुअल ट्रांसमिशनल के साथ प्योर वेरिएंट की कीमत 5.49 लाख रुपये रखी गई है। जबकि MT गियरबॉक्स के साथ एडवेंचर, अकाम्प्लिश्ट और क्रिएटिव वेरिएंट की कीमत क्रमश: 6.39 लाख रुपये, 7.29 लाख रुपये और 8.49 लाख रुपये है। AMT वेरिएंट के लिए आपको 60 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। खास बात है कि ये कीमतें इंट्रोडक्टरी हैं, जो 31 दिसंबर 2021 तक की वैलिड रहेंगी।
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
यह देश की सबसे सुरक्षित कार है। ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। इतना ही नहीं, कुल पॉइंट्स में इसने भारत की बाकी सभी गाड़ियों पीछे छोड़ दिया। एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में इसने 17 में से 16.45 पॉइंट हासिल किए। इसी तरह चाइल्ड सेफ्टी के मामले में इस एसयूवी ने 49 में से 40.89 प्वाइंट्स प्राप्त किए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर और पंक्चर रिपेयर किट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
टाटा की नई SUV में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यही इंजन अल्ट्रोज, टिगोर और टियागो में भी दिया गया है। यह इंजन 6,000rpm पर 85bhp की पावर और 3,300rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ जोड़ा गया है। इसमें दो ड्राइविंग मोड- इको और सिटी दिए गए हैं। इसमें क्रूज़ कंट्रोल और आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम का फीचर भी दिया गया है।
टाटा पंच में ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फुली ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो फोल्ड ORVM, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, टिल्ट स्टीयरिंग और फास्ट यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स टाटा पंच को माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एक आकर्षक पेशकश बनाते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें शॉट डाउन ड्राइवर विंडो, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है। नई टाटा पंच का मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस, निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट किगर और स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 निओस जैसी गाड़ियों से रहेगा।