राजधानी जयपुर की पुलिस ने सोशल मीडिया पर लड़की की फोटो दिखाकर अनैतिक काम करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस आगे जांच कर रही है कि इसमें कौन-कौन लोग लिप्त हैं।
आमेर थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले की जांच कर रही थी। इसी दौरान सामने आया कि एक होटल में रुके व्यक्ति पर कुछ लोग उसे बाहर बुलाकर हमला करके फरार हो गए थे। डीसीपी परिस देशमुख ने बताया कि सिरसी रोड निवासी युवक अपने साथी के साथ आमेर स्थित एक होटल में रुका था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह यह कहकर होटर के बाहर गया कि अभी आता हूं कोई मिलने आया है।
दोस्त नहीं आया तो होटल के बाहर पहुंचा
पुलिस के अनुसार, काफी देर बाद भी जब युवक नहीं आया तो उसका साथी होटल के बाहर पहुंचा। यहां उसने देखा कि उसका दोस्त गंभीर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है और कुछ लोग हाथ में सरिया लेकर एक कार में सवार हो रहे हैं। उसने उन्हें रोकने के लिए प्रयास किया तो वे सभी दिल्ली रोड की तरफ फरार हो गए।
एस्कार्ट सर्विस नाम से बना रखा है ग्रुप
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो वह आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल हो गई। तकनीकी आधार पर की गई जांच के बाद सीकर के दातारामगढ़ निवासी कैलाश डूडी, नागौर के डीडवाना निवासी मुकेश चौधरी और सांगानेर के रामपुरा ऊटी निवासी राकेश उर्फ सुमित को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी वेश्यावृत्ति के धंधे में लिप्त हैं। इन्होंने सोशल मीडिया पर एस्कार्ट सर्विस नाम से एक ग्रुप बना रखा है। जिस पर लड़कियों की फोटो दिखाकर अनैतिक काम करते हैं।
इसी के चलते ये सभी एक लड़की को लेकर होटल के बाहर पहुंचे थे। यहां पीड़ित युवक ने दूसरी लड़की लाने की बात कहते हुए उनसे कहासुनी शुरू कर दी। इससे नाराज आरोपियों ने युवक पर सरिये से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर घायल हो गया। अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घायल युवका का एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।