सिंघु बॉर्डर पर कथित तौर पर एक युवक की पीट-पीटकर नृशंस हत्या करने के तीन आरोपी निहंग सिखों को रविवार को सोनीपत कोर्ट ने छह दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। मृतक लखबीर सिंह का क्षत-विक्षत शव किसानों के प्रदर्शन स्थल के मंच के पास एक बैरिकेड से लटका मिला था। उसका एक हाथ भी काटकर अलग लटकाया गया था। कोर्ट ने आज जिन तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड में भेजा है उनके नाम – नारायण सिंह, भगवंत सिंह और गोविंद प्रीत सिंह हैं।
सोनीपत पुलिस ने इन आरोपियों की 14 दिन की रिमांड की मांग करते हुए अदालत में तर्क दिया कि उसे मामले में अन्य सह-आरोपियों की पहचान करनी है, जिन्हें आरोपी केवल उनकी शक्ल से जानते हैं और अपराध के समय के कुछ खून से सने कपड़े भी बरामद करने हैं। इसके साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि मामले में अन्य गिरफ्तारी के सिलसिले में आरोपियों को अन्य स्थानों पर भी ले जाना होगा।
सिंघु बॉर्डर पर खेतिहर मजदूर लखबीर सिंह की हत्या में कथित रूप से शामिल निहंग सिख नारायण सिंह को पंजाब पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह सिंघु बॉर्डर के पास किसानों के विरोध स्थल के नजदीक पुलिस बैरिकेड्स पर एक व्यक्ति का हाथ-पैर कटा हुआ शव मिला था। मृतक युवक की पहचान पंजाब के तरनतारन जिले के चीमा खुर्द गांव के रहने वाले लखबीर सिंह के रूप में हुई थी। मृतक की उम्र करीब 35-36 साल है और वह मजदूरी का काम करता था।
बता दें कि, कोर्ट ने शनिवार को आरोपी निहंग सिख सरबजीत को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया था। सोनीपत पुलिस ने उसकी 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन 7 दिन की ही रिमांड मंजूर की। इस जघन्य हत्याकांड के आरोपी निहंग सरबजीत ने शुक्रवार शाम को खुद ही सोनीपत पुलिस के सामने सरेंडर किया था।