पुरैनी से उदाकिशुनगंज जानेवाली स्टेट हाईवे 58 पर शुक्रवार की शाम को एक ऑटो को बचाने में ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये। घटना के बाद करीब दो घंटे तक हाईवे पर परिचालन बाधित रहा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार विजयादशमी के अवसर पर पुरैनी मुख्यालय से दुर्गा मेला देखकर ट्रैक्टर पर सवार होकर उरांव परिवार के करीब दो दर्जन लोग लौट रहे थे। इस बीच योगीराज पहुंचने से पहले एक ऑटो को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार सभी लोग बाहर गिर पड़े। कुछ लोग ट्रैक्टर के नीचे भी दब गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने जब देखा तो आनन फानन में ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला।
इस दर्दनाक हादसे में रंजीत उरांव (30) और देव उरांव (55) जो बनमनखी के राधानगर का निवासे थे, दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इसके अलावा कृष्ण उरांव (10), मोहन उरांव (35), योगेन्द्र उरांव (30) और राम कुमार (06) जख्मी हो गए।