यह शख्स हत्या के केस में आरोपी था। इस वांछित के सिर पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा था। लेकिन पुलिस जब उसे पकड़ने ही वाली थी तब ही उसने अचानक खुद को गोली मार ली। पुलिस ने मरने वाले की पहचान रूप चंद उर्फ सूखा के तौर पर की है। पुलिस की फाइलों में यह अपराधी वांटेड था और पुलिस को इसकी सरगर्मी से तलाश थी। मंगलवार की देर रात इससे पहले कि वो पुलिस के हत्थे चढ़ता उसने आत्महत्या कर ली।
राजस्थान के जयपुर जिले के कोटपुटली इलाके में सूखा ने खुद को गोली मारी है। पुलिस ने बुधवार को बाया कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश मंगलवार की रात बंसूर से होते हुए कोटपुतली में दाखिल होंगे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ने की योजना बनाई।
योजना के तहत पुलिस कोटपुतली आने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। जब पुलिस ने एक वाहन को रुकवाया तब गाड़ी चला रहे शख्स ने गाड़ी की गति बढ़ा दी और बचने की कोशिश करता हुआ गाड़ी को पास के खेत में ले गया। पुलिस के मुताबिक इस गाड़ी में कुछ क्रिमिनल सवार थे। सब-इंस्पेक्टर राकेश यादव ने बताया कि सभी बदमाश गाड़ी से उतर कर भागने लगे और इसी दौरान उन्होंने पीछा कर रही पुलिस टीम पर गोली भी चलाई।
पुलिस ने बताया कि इनमें से एक बदमाश जिसके सिर पर 5,000 रुपए का इनाम था उसने खुद को गोली मार ली। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य बदमाश वहां से भागने में सफल हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतक रूप चंद उर्फ सूखा के खिलाफ झुनझुन जिले के खेत्री पुलिस थाने में हत्या का केस दर्ज था। बहरहाल पुलिस ने रूप चंद का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।