राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का कथित पेपर लीक को लेकर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किए गए। इस दौरान जयपुर में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई।
दरअसल, रीट परीक्षा पेपर की कथित धांधली की सीबीआई जांच और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों में युवा मोर्चा की ओर से प्रदर्शन किया गया। जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में बीजेपी कार्यालय से कार्यकर्ता सिविल लाइंस फाटक की ओर रवाना हुए। इसी दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सिविल लाइंस फाटक से पहले ही रोक लिया। इससे नाराज कार्यकर्ताओं और पुलिस में एकबारगी धक्का-मुक्की का माहौल बन गया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ा।
सीबीआई जांच नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी
प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि जब तक कथित धांधली की सीबीआई जांच नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा, अभी तो ये केवल शुरुआत है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी रीट परीक्षा में अनियमितता हुई है, ऐसे में सरकार को शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की कार्यवाही करनी चाहिए। पूनिया ने रीट पेपर के मामले में जांच कर रही एसओजी की जांच को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि एसओजी मुख्यमंत्री के इशारे पर काम करती है। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने रीट भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग उठाई।