निसान इंडिया (Nissan India) ने अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite की कीमत एक बार फिर बढ़ा दी है। इसकी कीमत 6 हजार रुपये से 17 हजार रुपये तक बढ़ाई गई है, जो वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी। कार को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद से यह दूसरी बार है, जब एसयूवी की कीमत में इजाफा किया जा रहा है। बढ़ी हुई कीमतें अक्टूबर 2021 से ही लागू हो गई हैं। कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया था कि एसयूवी ने 65 हजार से ज्यादा बुकिंग पार कर ली है।
Nissan Magnite की नई कीमत
निसान इंडिया ने कार के निचले वेरिएंट की कीमत 10 हजार रुपये से 13 हजार रुपये तक बढ़ा दी है, जबकि हाई-स्पेक्स वाले ट्रिम्स 15 हजार रुपये तक महंगे हो गए हैं। SUV के टॉप-स्पेक XV प्रीमियम और XV प्रीमियम डुअल टोन वेरिएंट की कीमत में 17,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन चार ट्रिम्स – XE, XL, XV और XV प्रीमियम में उपलब्ध है। इसी तरह 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल तीन वेरिएंट में – XL टर्बो, XV टर्बो, और XV प्रीमियम टर्बो उपलब्ध है।
Nissan Magnite का इंजन और फीचर्स
निसान मैग्नाइट में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। पहला इंजन 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन है जो कि 99bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, यह एसयूवी 1 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है, जो कि 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा इंजन 5 स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के ऑप्शन में आता है।
कंपनी ने इस एसयूवी में कुछ क्लॉस लीडिंग फीचर्स भी दिए हैं, जो कि इसे अन्य मॉडलों से बेहतर बनाते हैं। एसयूवी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी के फीचर्स दिए गए हैं। एक्सटीरियर में 16-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील, और LED DRL के साथ एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। कार के टॉप मॉडल में एक वायरलेस चार्जर, एयर प्योरीफायर, जेबीएल स्पीकर, LED स्कफ प्लेट, एंबिएंट लाइटिंग और पडल लैंप शामिल हैं। हालांकि इसमें सनरूफ नहीं मिलता।