कोर्ट की सख्ती के बाद सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने 19 मुकदमों में दायर की गई चार्जशीट की नकलों को रिसीव कर लिया है। इसके बाद इन मुकदमों की सुनवाई में तेजी आएगी। विशेष वाहक ने सीतापुर जेल पहुंचकर नकलों की रिसीव प्राप्त की और फिर कोर्ट में इसकी रिपोर्ट भी दे दी।
सपा सांसद आजम खां पर करीब सौ से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। ज्यादातर मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। कई मामलों में सपा सांसद आजम खां, बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी डॉ. तजीन फातिमा पर चार्ज भी फ्रेम हो चुके हैं। इसके साथ ही कोर्ट में 19 मामले ऐसे विचाराधीन हैं, जिनमें चार्जशीट तो दाखिल हो चुकी है, लेकिन इसके बाद चार्जफ्रेम कराने की कार्रवाई नहीं हो सकी है। नियमानुसार चार्जशीट दाखिल होने के बाद उसकी नकल आरोपी को उपलब्ध कराई जाती है,लेकिन अभी तक इन मामलों की नकल को नहीं लिया गया था। एडीजीसी राम औतार सैनी ने बताया कि 19 मुकदमों की नकलों को सपा सांसद के अधिवक्ताओं को उपलब्ध कराने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने कापी रिसीव नहीं की थी।
उन्होंने बताया कि अब कोर्ट ने इन मुकदमों की सुनवाई को तेज करने के लिए चार्जशीट की नकलों को सीधे सपा सांसद आजम खां को रिसीव कराने के आदेश दिए। इसके लिए कोर्ट की ओर से एक विशेष वाहक सीतापुर जेल भेजा गया था। एडीजीसी ने बताया कि विशेष वाहक ने सीतापुर जेल पहुंचकर सपा सांसद को इन मुकदमों की नकलों को रिसीव करा दिया और इसकी रिपोर्ट भी कोर्ट को दे दी। बताया कि अब इन 19 मुकदमों की सुनवाई तेज हो जाएगी।