कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में आयोजित रैली में शामिल होने को जा रहे रामपुर के जिला प्रभारी समेत 18 बसपाई सड़क हादसे में घायल हो गए। सभी को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला प्रभारी एवं पूर्व जोन इंचार्ज शहाब खां के पैर में फ्रैक्चर बताया गया है।
शनिवार को बसपा संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेशभर के बसपाइयों की रैली है। जिसमें शामिल होने से रामपुर से करीब पांच हजार बसपाई अलग अलग गाड़ियों, बसों, कारों आदि से शुक्रवार की शाम और रात में रामपुर से रवाना हुए थे। बताया जाता है कि लखनऊ से करीब दस किलोमीटर पहले ही एक पेट्रोल पंप से डीजल डलवाकर रोड पर आ रही बस देखकर बसपाइयों की बस का चालक संतुलन खो बैठा। वहीं सामने से आयी बस भी एकाएक पलट गई, जिससे पलटी हुई बस से रामपुर के बसपाइयों से भरी बस टकरा गई।
हादसा तड़के करीब पांच बजे हुआ, जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई। आनन फानन में पुलिस और राहगीरों ने बसपाइयों को बस से निकाला। उन्हें बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया। बसपा के जिला प्रभारी एवं पूर्व जोन इंचार्ज शहाब खां ने बताया कि हादसे में उनके पैर में फ्रैक्चर आया है जबकि, करीब डेढ़ दर्जन बसपाई घायल हुए हैं। इनमें पूर्व सभासद मुन्ने, बाबर, नजमी आदि की हालत गंभीर है। उधर, सुबह में जब रामपुर में पता चला तो यहां से घायल बसपाइयों के परिजन लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं।