Mahindra XUV 700 ने ग्राहकों को अपना दीवाना बना दिया है। यही कारण है कि इस धांसू SUV को दूसरे दिन भी 25 हजार बुकिंग्स मिली हैं और वह भी केवल दो घंटों में। पिछली बार XUV 700 को एक घंटे (करीब 57 मिनट) में 25 हजार बुकिंग्स मिली थीं। ऐसे में कहा जा सकता है कि महिंद्रा की इस लेटेस्ट SUV की 3 घंटे के अंदर 50 हजार बुकिंग्स हुईं। कंपनी ने ट्वीट करके बताया कि इन 50 हजार XUV 700 SUV की एक्स-शोरूम वैल्यू करीब 9,500 करोड़ रुपये है।
पहले दिन कंपनी XUV 700 को 11.99 लाख की शुरुआती कीमत पर सेल कर रही थी, लेकिन दूसरे दिन इसकी शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये कर दी गई थी। XUV 700 को मिली जबर्दस्त बुकिंग में इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस का काफी बड़ा हाथ है।
महिंद्रा की यह एसयूवी 5 और 7 सीटर वेरियंट में आती है। इसके साथ कंपनी इसमें डीजल और पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दे रही है। XUV 700 को आप मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ खरीद सकते हैं। अगर आप ऑफ-रोडिंग के शौकीन हैं, तो इसमें आपको ऑल वील ड्राइव का भी ऑप्शन मिलेगा। कंपनी की यह एसयूवी mHawk और Stallion Engine ऑप्शन में पेश की गई है।
दमदार इंजन और जबर्दस्त पावर
2.2 लीटर के mHawk डीजल इंजन की बात करें तो यह दो ट्यून के साथ आता है। लोअर ट्यून्ड वेरियंट एसयूवी के बेस वेरियंट में ऑफर किया जाता है। यह इंजन 360Nm टॉर्क के साथ 155PS की पावर जेनरेट करता है। XUV 700 का हाई ट्यून्ड डीजल इंजन मैनुअल वेरियंट में 420Nm के टॉर्क के साथ 185PS की पावर देता है। वहीं, इसके ऑटोमैटिक वेरियंट का टॉर्क 450Nm है। एसयूवी के 2 लीटर वाले टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन में आपको 380Nm के साथ 200PS की पावर मिलेगी।
बेहतरीन और हाई-टेक फीचर्स से लैस
दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। XUV 700 को कंपनी ने MX और AX वेरियंट में लॉन्च किया है। MX वेरियंट को एंट्री लेवल मॉडल के लिए रखा गया है। वहीं, AX मॉडल में कई शानदार और हाई-टेक फीचर दिए गए हैं। एसयूवी में मिलने वाले कुछ सबसे जबर्दस्त फीचर्स में 10.25 इंच डिस्प्ले, वायरलेस ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो, एलेक्सा वॉइस ऑपरेशन, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS, साइड एयरबैग्स शामिल हैं।