शिवराज सरकार के वन मंत्री विजय शाह ने लगातार दूसरा सेल्फ गोल दाग दिया है। इस बार उन्होंने खंडवा लोकसभा सीट के उपचुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण पुरनी को मजबूत प्रत्याशी बता दिया। जब तक वे कुछ समझ पाते इसके पहले कैमरों में उनका यह बयान कैद हो गया और सोशल मीडिया पर चल गया। बाद में वे सफाई देते रहे मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
भाजपा ने उपचुनावों में शिवराज सरकार के मंत्रियों को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी है। वन मंत्री विजय शाह को खंडवा लोकसभा सीट की मंधाता विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। वे अपने बयानों के माध्यम से लगातार भाजपा के लिए सेल्फ गोल करके मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। इस बार वे भोपाल में थे तो उन्होंने कैमरों के सामने यह कह दिया कि कांग्रेस ने जिन राजनारायण पुरनी को प्रत्याशी बनाया है, वे कमजोर प्रत्याशी नहीं हैं। उनका यह बयान कैमरों में कैच हो गया और उतना हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सफाई में ये बोले
जब कैमरों ने राजनारायण पुरनी के कमजोर प्रत्याशी नहीं होने के बयान को कैच कर लिया तो वे सफाई के लिए आगे आ गए। सफाई में वे यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि राजनारायण पुरनी मंधाता से तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं और एक बार उनके बेटे ने भी यहां से चुनाव लड़ा है। इसलिए वे मंधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए कमजोर प्रत्याशी नहीं हैं। मगर लोकसभा उपचुनाव तो वे हारेंगे ही। इस सफाई में उनका मतलब था कि लोकसभा क्षेत्र की अन्य सीटों से पुरनी को भारी मतों से हार मिलेगी।
शाह की कुछ दिन पहले फिसली थी जुबान
गौरतलब है कि विजय शाह की कुछ दिन पहले भी जुबान फिसल गई थी जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा था कि किसी भी बूथ से भाजपा नहीं जीतना चाहिए। तब भी उन्हें वीडियो रिकॉर्ड कर अपनी सफाई पेश करना पड़ी थी। वहीं, कांग्रेस ने उनके बयानों पर कहा कि मंत्री की जुबान पर सच्चाई आ गई है।