उत्तर जिला साइबर सेल ने साइबर स्टॉकिंग के मामले में बुधवार को आईआईटी छात्र को पटना से गिरफ्तार किया है। आरोपी महावीर सिविल लाइंस स्थित नामी स्कूल की 50 से अधिक छात्राओं और महिला टीचर को सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए ब्लैकमेल करता था। महावीर पटना के खाजेकला थाना इलाके के गुजरी बाजार का रहने वाला था।
गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम उसे लेकर खाजेकला आयी। थानेदार राहुल ठाकुर ने बताया कि छापेमारी में खाजेकला पुलिस ने भी दिल्ली पुलिस का सहयोग लिया। थाने पर पूछताछ करने के बाद दिल्ली पुलिस आरोपित छात्र को अपने साथ ले गयी।
इधर, दिल्ली पुलिस के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सिविल लाइंस स्थित स्कूल की तरफ से पुलिस को अगस्त माह में शिकायत मिली थी। स्कूल ने बताया कि एक अंजान शख्स ऑनलाइन कक्षाओं में अवैध तौर पर घुस जाता है। वह छात्राओं को ब्लैकमेल करता है और स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप के प्रोफाइल लोगो एवं अन्य सेटिंग्स में परिवर्तन कर देता है।
डीसीपी ने बताया कि इंस्पेक्टर संजीव कुमार की देखरेख में साइबर सेल प्रभारी एसआई रोहित सारस्वत को जांच सौंपी गई। इस बीच एक छात्रा ने भी थाने में शिकायत दी। फिर एसआई रोहित सारस्वत और एसआई रोहित भारद्वाज ने स्कूल की छात्राओं से बात की तो कुछ आईपी एड्रेस मिले।
पुलिस ने व्हाट्सएप से भी आईपी एड्रेस लिए। इसके आधार पर पुलिस महावीर कुमार तक पहुंची। एसआई प्रवीन यादव और एसआई रोहित ने बुधवार को पटना से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। महावीर धातु विज्ञान से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता टॉर्च बनाने की फैक्टरी चलाते हैं।
कोटा में हुई थी एक लड़की से पहचान
आरोपी ने बताया कि वह कोटा में 2018 में इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए गया था। यहीं पर सिविल लाइंस स्थित स्कूल की पूर्व छात्रा से मुलाकात हुई जिसके कहने पर उसने इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल बनाकर बात करना शुरू किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महावीर पहले सिर्फ बात करता था।
इसके लिए उसने इंस्टाग्राम पर संबंधित स्कूल की छात्राओं को ढूंढना शुरू किया। फिर उसने मोबाइल नंबर लेकर बात करनी शुरू की। एक छात्रा से उसकी दूसरी सहेली का नंबर लेकर बात करना शुरू किया। इस बीच छात्राओं ने बात करना बंद कर दिया तो उसने परेशान करने की ठानी।
ब्लैकमेल कर लिए ऑनलाइन कक्षाओं के लिंक
महावीर ने छेड़छाड़ कर छात्राओं की अश्लील फोटो बनाई। इसके जरिए छात्राओं को ब्लैकमेल करने लगा। वह स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप और ऑनलाइन कक्षाओं के लिंक मंगा लिया करता था। फिर इन ग्रुप में कभी फोटो बदल देता तो कभी अश्लील फोटो डाल देता। यही नहीं बदला लेने के लिए महावीर ने आवाज बदलने वाले एप का इस्तेमाल किया। वह इस एप के जरिए एक छात्रा को दूसरे छात्रा के प्रति भड़काता था।
इसके अलावा स्कूल में शिक्षकों को फोन कर छात्राओं की शिकायत करता था। वह स्कूल की महिला टीचर से भी अभद्रता करता था। इसकी वजह से आठ छात्राओं को स्कूल की ऑनलाइन कक्षाओं से निकाल भी दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी अभद्रता जारी रहने पर स्कूल ने पुलिस को शिकायत की।