वायुसेना दिवस को लेकर बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक मोहन नगर-वजीराबाद रोड को बंद कर दिया गया। हालांकि दोपहर में वीआईपी काफिला निकाले जाने की वजह से मोहन नगर पर रोका गया ट्रैफिक। मोहन नगर से रूट डाइवर्ट होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
सुबह 6 बजे से ही मोहन नगर चौराहे के आसपास सामान्य पुलिस, ट्रैफिक पुलिस व सिविल डिफेंस ने मोर्चा संभाल लिया। मोहन नगर-वजीराबाद रोड, कटोरिया मिल कट और आसपास बेरिकेटिंग लगा कर ट्रैफिक रोक दिया गया। मोहन नगर से वजीराबाद की ओर जाने वाले लोगों को पुलिस ने रोका। रिहर्सल परेड पास, स्कूल वैन व आसपास सोसायटी वालों को आधार कार्ड, सोसाइटी पास दिखाने पर ही प्रवेश दिया। बिना पास वाले लोगों को वापस भेज दिया। हालांकि फिर भी जाने को लेकर पुलिस व लोगों के बीच हल्की फुल्की नोंक झोंक भी हुई, लेकिन पुलिस ने 12 बजे तक पूरी तरह से सख्ती बरते रखी।
हिंडन एयरफोर्स स्टेशन को जाने वाले मार्गों पर पास वालों को जाने दिया गया। ऐसे में लोग काफी लंबा फेर काटकर गंतब्य स्थान तक पहुंचने को मजबूर हुए रहे। लोगों को ज्यादा परेशानी मोहन नगर से भोपुरा तक पहुंचने में आई। लोगों को सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा किराया भी चुकाना पड़ा।
वहीं साढ़े ग्यारह बजे के आसपास मोहन नगर से वीआईपी काफिला गुजरने की वजह से दिल्ली की और से आने वाले और वजीराबाद की ओर जाने वाले ट्रैफिक, गाज़ियाबाद से आने वाले ट्रैफिक को आईटीएस कट पर करीब 11:20 बजे रोक दिया गया। वीआईपी काफिला निकलने पर करीब 11:40 बजे ट्रैफिक खोला गया। इससे मोहन नगर चौराहे पर 20 मिनट तक ट्रैफिक बंद रहा। इससे घंटेभर जाम जैसे हालात बने रहे। लोगों को जाम के चलते भारी परेशानी उठानी पड़ी। इस दौरान जाम में एम्बुलेंस भी फंसी रही। वीआईपी काफिले के गुजरने के बाद ट्रैफिक खोला गया। उसके बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली।
मोहननगर टीआई संतोष चौहान ने बताया कि वायुसेना दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया था। साथ ही मोहन नगर पर जर्जर रोड व जलभराव के बीच से होकर ही रिहर्सल परेड में प्रतिभाग करने वालों को आवागमन करना पड़ा। इस दौरान जलभराव में एक दो पहिया वाहन चालक गिरकर घायल होने को भी मजबूर हुए रहे।