उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद राजधानी दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। किसानों के गुस्से को देखते हुए सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात है। गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली से जाने वाले ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि दिल्ली से एनएच-24 पर जाने वाले वाहन चालक डीएनडी और आनंद विहार की तरफ से निकलें। इसके चलते अब वहां भी जाम लगने लगा है। नोएडा से दिल्ली के एंट्री पॉइंट पर बैरिकेड लगाकर जांच की जा रही है। सोमवार को सप्ताह का पहला वर्किंग डे होने के चलते सड़कों पर वाहनों का दबाव ज्यादा है और तीस मिनट से यहां वाहन चालक फंसे हैं।
दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 24 और 9 को बंद कर दिया है। पुलिस ने सराय काले खां से आने वाले यात्रियों से गाजियाबाद पहुंचने के लिए विकास मार्ग मार्ग लेने और नोएडा के लिए अपने वाहन को डीएनडी की ओर मोड़ने का अनुरोध किया है।
वहीं, नोएडा से डीएनडी की तरफ भी ट्रैफिक को रोक दिया गया है। नोएडा का पूरा ट्रैफिक नोएडा लिंक रोड की तरफ डायवर्ट करने के चलते नोएडा लिंक रोड पर भारी जाम लग गया है। वाहन चालक करीब 40 मिनट से जाम में फंसे हैं।
गौतमबुद्ध नगर के DCP ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि दिल्ली की तरफ का ट्रैफिक सामान्य है और नोएडा की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को सामान्य कर रहे हैं। हम किसी न किसी उद्देश्य और पुलिस के दृष्टिकोण से चेकिंग करते हैं, इसलिए एहतियातन चेकिंग की जा रही है। ट्रैफिक बाधित न हो यह भी ध्यान रख रहे हैं।
लखीमपुर खीरी में हुई घटना के मामले में नोएडा होते हुए किसानों और बड़े नेताओं के वहां जाने की सूचना को लेकर डीएनडी, चिल्ला और कालिंदी कुंज पर पुलिस चेकिंग के चलते लम्बा जाम लग गया है। नोएडा और दिल्ली पुलिस दोनों अपने अपने एरिया में वाहनों की जांच कर रही हैं। पुलिस की चेकिंग के चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, फिल्म सिटी समेत कई जगह लम्बा जाम लग गया। सुबह करीब आठ बजे से जाम की समस्या हुई जो अभी तक जारी है। सोमवार को बाकी दिनों के मुकाबले वाहनों का दवाब भी अधिक था। ऐसे में लम्बा जाम लगने से ऑफिस जाने वालों को भी देरी हुई।
वहीं, लखीमपुर की घटना को लेकर पलवल के किसानों में भी भारी रोष है और सोमवार 12:30 बजे पलवल के किसान डीसी कार्यालय का घेराव करेंगे और डीसी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग रखेंगे।
हिंसक झड़प में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को हुई हिंसक झड़प में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना में अभी तक किसी भी पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि, हालात बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। जिले में इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर दिया गया है। स्कूलों में आज छुट्टी की घोषणा की गई है, जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है।
इस घटना के बाद नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों में भारी रोष है। हालात को देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली के बॉर्डरों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
किसान नेता राकेश टिकैत ने आज लखीमपुर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और सूबे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार और अन्य आला अधिकारियों के साथ हुई बैठक में टिकैत ने पांच मांगें रखीं, जिसमें मृतक किसानों के परिजनों को एक-एक करोड़ का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, घटना की न्यायिक जांच, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री का इस्तीफा अजय मिश्र टेनी का इस्तीफा और दोषियों को सख्त सजा शामिल है।
अधिकारियों ने किसान नेता की मांगों पर विचार कर इस पर जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बैठक के दूसरे दौर की बातचीत दोपहर 12 बजे होने की संभावना है।