यूपी के लखीमपुरखीरी में बीजेपी नेताओं की गाड़ी से किसानों के कुचले जाने के बाद हुआ बवाल अब राजनैतिक रंग लेने लगा है। मामले में पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की तो अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लाइव हिन्दुस्तान पर छपी बवाल की खबर शेयर करते हुए लिखा है, “जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है। लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे-किसान सत्याग्रह जिंदाबाद!”
इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर बीजेपी सरकार को लताड़ लगाई। उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए जख्मी किसान को इलाज देने की मांग उठाई। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से इस्तीफा मांगा है।
बता दें कि रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर खीरी को 117 करोड़ की सौगात देने आए थे। इस दौरान उन्होंने 165 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इसके बाद डिप्टी सीएम केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव की ओर रवाना हो गए। बताते हैं कि इस रोड पर पहले से भारी संख्या में किसान मौजूद थे। सड़क पर मौजूद किसान कृषि कानून का विरोध कर रहे थे। आरोप है कि इस बीच भाजपा का झंडा लगी गाड़ियों की चपेट में कुछ किसान आ गए,जिससे किसान बुरी तरह जख्मी हो गए। इस हादसे में अभी तक दो किसानों की मौत हो गई है। हादसा होते देख अन्य किसान आक्रोशित हो गए। इसके बाद किसानों ने बवाल काट दिया।